चामराजनगर अस्पताल हादसा: ऑक्सीजन की कमी से 24 मरीजों की मौत पर कांग्रेस ने येदियुरप्पा सरकार को घेरा Chamarajanagar hospital accident: Congress besieges Yeddyurappa government on death of 24 patients due to lack of oxygen
बेंगलुरु/नई दिल्ली. कांग्रेस ने कर्नाटक के चामराजनगर जिला अस्पताल में चिकित्सीय ऑक्सीजन की कथित तौर पर कमी होने से 24 लोगों की मौत होने को लेकर सोमवार को राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर के इस्तीफे की मांग की.
पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘ये मौते हैं या हत्या? इनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. ‘सिस्टम’ के जागने से पहले लोगों को और कितनी पीड़ा सहनी पड़ेगी?’ उन्होंने कोरोना रोधी टीके को लगाने की धीमी गति को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि सरकार की नीतिगत पंगुता से वायरस के खिलाफ जंग नहीं जीती जा सकती.
कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बी एस येदियुरप्पा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘येदियुरप्पा सरकार की लापरवाही के कारण हत्या हुई है. स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.’ कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा कि राज्य की सरकार सिर्फ प्रचार में व्यस्त है और किसी तरह की जिम्मेदारी नहीं ले रही है
उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री और उनके मंत्री हालात को संभालने में सक्षम नहीं हैं. गौरतलब है कि चामराजनगर में जिला अस्पताल में कथित तौर पर ऑक्सीजन की कमी के चलते पिछले 24 घंटों में 24 मरीजों की मौत हो गई है. अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में कोविड-19 के 23 मरीज भी हैं.