पसरा लगाकर दुकान सजाने वालों का किया तराजू जब्त, 13 हजार वसूला जुर्माना, Shopkeepers confiscated the scales by using pasers, fined 13 thousand rupees

संडे के दिन बाजार न लगे इसलिए अधिकारियों ने दी दबिश
चार घंटे में 13000 जुर्माना वसूला
रिसाली / लॉकडाउन नियमों का पालन कराने नगर पालिक निगम के आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे के निर्देश पर अधिकारी बाजार क्षेत्र का विजिट किया। इस दौरान पसरा लगाकर सामान बेचने वालों का तराजू व सामान जब्त किया गया। वही कुल 13000 अर्थदण्ड वसूली कर निगम के खजाने में जमा कराया। रिसाली निगम के राजस्व प्रभारी हरचरण सिंह अरोरा और राजस्व निरीक्षक अनिल मेश्राम की संयुक्त टीम रविवार को कृष्णा टॉकिज रोड, तालपुरी आजाद मार्केट, रूआबांधा, स्टेशन मरोदा व नेवई क्षेत्र मे दबिश दी। इंटरनेशनल कॉलोनी तालपुरी में निर्धारित समय के बाद किराना सामान बेचने वाले सतीश कुमार से 5000 वसूला गया। वही मैत्रीकुंज के किराना दुकान संचालक पर 5000 जुर्माना लगाया गया। इस कार्रवाई में टेकराम हरिन्द्रवार, धर्मरक्षक पाठक, छगन लाल साहू, पूषण लाल देशमुख, अनिल देशमुख, सुनील देशलहरा, राकेश देशलहरा, टेमन देशमुख व पंकज भगत शामिल थे।
तराजू के साथ सब्जी जब्त निगम के अधिकारी लगातार फुटकर व्यापारी को समझाइश दे रहे है। इसके बाद भी वे फुटकर व्यापारी पसरा लगाकर बाजार सजा रहे है। इस पर अधिकारियों ने दर्जन भर फुटकर व्यापारियों का तराजू व सब्जी जब्त किया गया। हालांकि बाद में व्यापारियों ने कुल 3000 जुर्माना जमाकर अपना-अपना सामान वापस लिया। इस दौरान फुटकर व्यापारियों ने दोबारा पसरा लगाकर सामान नही बेचने लिखित में भी दिया है।