पुस्तक और स्टेशनरी दुकानों को खोलने विधायक को एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन, NSUI submits memorandum to MLA for opening book and stationery shops
दुर्ग / आज दुर्ग एनएसयूआई के जिला कार्यकारणी अध्यक्ष सोनू साहू ने दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा जी से मिलकर विश्वविद्यालय में होने वाले परीक्षा को देखते हुए पुस्तकें एवं स्टेशनरी सामग्री की दुकान खोलने के लिए ज्ञापन सौंपा और बताया कि कुछ दिनों पूर्व राज्य सरकार उच्च शिक्षा विभाग द्वारा महाविद्यालय की परीक्षा ऑनलाइन के माध्यम से ले जाने की आदेश जारी किया गया था इसी आदेशानुसार हेमचंद यादव विश्वविद्यालय सहित अन्य विश्वविद्यालयों की ऑनलाइन परीक्षा 5 मई 2021 से प्रारंभ होने वाला है। जिसकी तैयारी के लिए छात्र छात्राओं को उत्तर पुस्तिका विषय संबंधित किताबें फोटोकॉपी इंटरनेट की दुकानों सहित अन्य स्टेशनरी सामग्रियों की आवश्यकता पढ़ती है किन्तु कोविड़-19 के संक्रमण के दृष्टिगत पूरे दुर्ग जिले में लॉकडाउन लगा है जिसके चलते विभिन्न प्रतिष्ठान दुकानों को बंद रखें जाने का आदेश है।महाविद्यालय के छात्र छात्राओं की आगामी परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए उपयुक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए परीक्षा की तैयारी के लिए नगरी निकाय क्षेत्रों में छात्र छात्राओं के लिए स्टेशनरी दुकानों को प्रात: 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कुछ समय की रियायत दी जावे जिससे छात्रा अपनी लेखन सामग्री खरीद सके इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अरूण वोरा जी ने दुर्ग कलेक्टर को पत्र प्रेषित कर विचार करके पुस्तकों व अन्य स्टेशनरी दुकानों को खोलने के साथ ही कोरोनों प्रोटोकाल को ध्यान में रख उन्होंने इस दौरान सबंधित दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन करते हुए मास्क सेनेटाईजर का उपयोग कर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 रियात देकर छात्रों को राहत देने के लिए निवेदन किया।