छत्तीसगढ़

सीएमएचओ के लिखित आदेश के बाद भी कोरोना का आयुष्मान कार्ड से प्राइवेट अस्पतालों में नही हो रहा इलाज – सरकार की लापरवाही के कारण गरीब आदमी इलाज के लिए दर-दर भटकने मजबूर — कैलाश चंद्रवंशी Even after written order of CMHO, Corona is not being treated in private hospitals with Ayushman card – due to the negligence of the government, poor man is forced to wander rate for treatment – Kailash Chandravanshi

सीएमएचओ के लिखित आदेश के बाद भी कोरोना का आयुष्मान कार्ड से प्राइवेट अस्पतालों में नही हो रहा इलाज – सरकार की लापरवाही के कारण गरीब आदमी इलाज के लिए दर-दर भटकने मजबूर — कैलाश चंद्रवंशी

स्वास्थ्य के क्षेत्र में इलाज के लिए सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना लांच किया गया था लेकिन जब पूरा प्रदेश महामारी के भयावह चपेट में है प्रतिदिन कोरोना पुराना रिकॉर्ड तोड़ रही है तब सबसे ज्यादा आवश्यक स्वास्थ्य से जुड़े योजनाओं का है

कबीरधाम जिले के सीएमएचओ के द्वारा एक लिखित आदेश के तहत कोविड-19 का इलाज करने वाले निजी अस्पतालों को आदेशित किया गया है कि आयुष्मान कार्ड पर कोविड-19 का मुफ्त इलाज करना है लेकिन जिले के किसी भी निजी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड से इलाज नहीं किया जा रहा है

लॉकडाउन के कारण बैंक एवं मंडी पहले से ही बंद है लोग आर्थिक रूप से जूझ रहे हैं और लोग इलाज हेतु पैसे की इंजमाम के लिए भटक रहे हैं

जब स्वास्थ्य से जुड़ी आयुष्मान कार्ड जैसी योजनाएं अगर आपातकालीन स्थिति में कारगर साबित नहीं होती तब ऐसी योजनाओं का क्या औचित्य

शासन प्रशासन के द्वारा जब अपने ही लिखित आदेशों को जब लागू नहीं करा सकते तब ऐसे आदेशों का क्या औचित्य है

शासन और प्रशासन की मिलीभगत व लापरवाही के कारण गरीब व्यक्ति को योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है और इलाज पर मोटी रकम लुटाने के लिए मजबूर हो रहे हैं

कैलाश चंद्रवंशी
प्रदेश उपाध्यक्ष
भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़

Related Articles

Back to top button