चुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखा पत्र, ‘विजय उत्सव पर तत्काल रोक लगाएं, जिम्मेदार SHO को करें निलंबित’Election Commission wrote to Chief Secretaries of states, ‘Immediately stop Vijay Utsav, suspend responsible SHO’
चुनाव आयोग ने राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर चुनावी राज्यों में विजय उत्सव पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही आयोग ने ये भी कहा है कि जिम्मेदार SHO व अन्य अधिकारियों को तुरंत निलंबित करें. बता दें कि आयोग ने ये पत्र ऐसे समय में लिखा है जब 5 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं और जीतने वाली पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मनाने के लिए बाहर निकल रहे हैं.
चुनाव आयोग ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को विजय उत्सव पर तत्काल रोक लगाने के लिए पत्र लिखा है. चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि जिम्मेदार SHO और अन्य अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए और उनके खिलाफ आपराधिक और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए.
बता दें कि 5 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आ रहे हैं जिसके रुझानों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने निर्णायक बढ़त बना ली है तो असम में भी सत्तारूढ़ भाजपा और केरल में वाम मोर्चा एक बार फिर से जीत की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं.
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों से यही संकेत मिलता है कि इन राज्यों में सत्तापक्ष एक बार फिर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है तो तमिलनाडु में विपक्षी द्रमुक की अगुवाई वाला गठबंधन अन्नाद्रमुक को सत्ता से बेदखल की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है. केंद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी में एआईएनआरसी नीत राजग जीत की तरफ बढ़ रहा है.
तमिलनाडु में डीएमके स्पष्ट बहुमत की ओर दिख रही है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता जश्न मनाने के लिए सड़कों पर हैं. इसे देखते हुए चेन्नई में डीएमके नेता टीकेएस इलांगोवन ने कहा, “कैडरों के लिए हमारे नेता की सलाह है कि वे अपने घरों से जश्न मनाएं क्योंकि चुनाव आयोग किसी भी उल्लंघन को गंभीरता से ले रहा है. हम एक जिम्मेदार राजनीतिक दल हैं.”