शिक्षक समुदाय व नागरिकों ने किया नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के जन्मदिवस पर उनका अभूतपूर्व सम्मान

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल*Bg
21 दिसंबर को नगर पालिका परिषद, अहिवारा के अध्यक्ष, श्री नटवर ताम्रकार जी के जन्मदिवस के अवसर पर शिक्षकों व नागरिकों ने उनका अभूतपूर्व सम्मान किया। नगर के प्रतिभावान मेटल चित्रकार, शिक्षक व छत्तीसगढ़ ग्रंथपाल संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विक्रम सिंह द्वारा नटवर ताम्रकार जी को उनका अनूठा मेटल स्केच बनाकर सप्रेम भेंट किया। शिक्षक समुदाय की ओर से छत्तीसगढ़ी लोक पारंपरिक आभूषणों के संग्रहकर्ता व लोक संस्कृति के सशक्त हस्ताक्षर श्री बेनीराम वर्मा, अहिवारा के प्रधान पाठक एवं शिक्षक एसोसिएशन धमधा ब्लॉक के उपाध्यक्ष श्री संजय शर्मा और नगर के युवा व्यवसायी श्री राजेन्द्र सिंह ने बुके देकर सम्मान किया। इस अवसर पर शिक्षक समुदाय द्वारा क्षेत्र के शैक्षिक विकास हेतु विस्तृत चर्चा की गई। इसी कड़ी में अहिवारा में, शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलने हेतु शासन से स्वीकृति के लिए श्री नटवर ताम्रकार जी प्रयासरत हैं। साथ ही नगर के सर्वांगीण विकास के लिए विस्तृत कार्ययोजना के साथ अपने जन्मदिवस पर कार्य करने के लिए उन्होंने दृढ़ संकल्पित होने की बात कही। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।