छत्तीसगढ़

जिले में अंत्योदय कार्ड धारी परिवारों के 18+ उम्र के सदस्यों का टीकाकरण शुरू Vaccination of 18+ age members of Antyodaya card holding families started in the district

जिले में अंत्योदय कार्ड धारी परिवारों के 18+ उम्र के सदस्यों का टीकाकरण शुरू।
जिले के विकास खंड अकलतरा के ग्राम पोडीदलहा टीकाकरण केंद्र में कुमारी आयुषी सिंह आयु 21 वर्ष ने कोविड वैक्सीन का पहला टीका लगवाया।

जांजगीर-चांप सबका सँदेश,
इसी प्रकार ज़िले के विकास खंड सक्ती के ग्राम पोरथा में अन्त्योदय कार्ड धारी (18-44 आयु समूह) परिवार के सदस्यों का टीकाकरण प्रारंभ हुआ।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सक्तीश्री मरकाम, जनपद पंचायत सी ई ओ, तहसीलदार और बी एम ओ सक्ती उपस्थित थे।
अंत्योदय कार्डधारी परिवारों के 18+ सदस्यों का टीकाकरण -1 मई दोपहर 3 बजे से 9 केंद्रों में किया जा रहा है। एक टीकाकरण केंद्र में एक दिन में अधिकतम 100 लोगों को टीके लगाए जाएंगे। हितग्राही को अंत्योदय राशन कार्ड, जन्म तिथि संबंधी प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड के साथ टीकाकरण केंद्र में उपस्थित होना होगा। अभी केवल अंत्योदय परिवार के सदस्यों को टीके लगाए जाएंगे।

9 सेंटर्स जहां 18 + अंत्योदय कार्डधारी परिवार के सदस्यों को टीके लगाए जा रहे हैं –

विकासखण्ड मुख्यालय बम्हनीडीह, मालखरौदा, बलौदा के ग्राम जर्वे, नवागढ़ विकासखंड के ग्राम धुरकोट, अकलतरा के ग्राम दलहा पोड़ी, पामगढ़ के ग्राम भैंसो, जैजैपुर के ग्राम हसौद, सक्ती के ग्राम पोर्था और डभरा के ग्राम सपोस में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा

Related Articles

Back to top button