छत्तीसगढ़
पीताम्बर फेमली स्टोर्स द्वारा जिला प्रशासन को दिया 11 हजार रूपये का दानपीताम्बर फेमली स्टोर्स द्वारा जिला प्रशासन को दिया 11 हजार रूपये का दान Pitamber Family Stores to District AdministrationDonated 11 thousand rupees
पीताम्बर फेमली स्टोर्स द्वारा जिला प्रशासन को
दिया 11 हजार रूपये का दान
कांकेर – कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के उपचार एवं आवश्यक संसाधन मुहैया कराने के लिए पीताम्बर फेमली स्टोर्स द्वारा जिला प्रशासन को 11 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। इसी प्रकार चारामा के ईश्वर लाल साहू ने मुख्य मंत्री राहत कोष में जमा करने के लिए 01 हजार रूपये का चेक कलेक्टर चन्दन कुमार को सौंपा गया।