Uncategorized

*दस भाप मसीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला हॉस्पिटल को दान किये*

बेरला : -कोविड-19 महामारी के इस कठिन परिस्थिति पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला में कोरोना संक्रमण के समस्या के घड़ी को देखते हुए।लोगो ने सहयोग के निजात लेते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला को 10 नग नए भाप मशीन प्रदान किया गया। लिहाजा बेरला ब्लॉक के रहवासी नितेश सोनी श्री राम मेडिकल ने 5 नग व बल्लू यादव जी ने 5 नग इन दोनों ने कुल दस नए भाप मशीन बेरला हॉस्पिटल स्टॉप को दान कर अपना सहयोग प्रदान किया गया।जिसमे सहयोग के लिए बल्लू यादव, भारत भूषण साहू , राकेश सोनी, नितेश सोनी इन सभी ने अपनी सहयोगी दिए और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरला स्टॉप मौजूद रहे।इस सहयोग दान के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने धन्यवाद करते हुए आभार जताए । साथ ही इस कोरोना महामारी को लेकर शासन प्रशासन के दिशा निर्देशो का पालन किया गया। वही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मास्क व सेनेटाइजर का उपयोग किया गया ।

Related Articles

Back to top button