Uncategorized

*कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए लोग करे एक एक वृक्षरोपण :-एहशान शेख(समाजसेवी)*

देवकर:- नगर देवकर के समाजसेवी एहशान शेख ने कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर लौटे नगर के आम नागरिकों से प्रकृति की सेवा अनुरूप एक एक पेड़ लगाने की अपील की है।गौरतलब हो कि देवकर नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है।इस महामारी के प्रकोप से करीब 50 लोगों की अबतक देवकर नगर-अंचल क्षेत्रों से मौत हो गयी है।वही लगभग हज़ारो की तादाद में लभगभ लोग संक्रमण से लड़कर ठीक हुए है।जिन्हें समाजसेवी ने एक सराहनीय पहल करने की अपील की है।उनके मुताबिक कोरोना के भीषण प्रकोप से सही सलामत घर परिवार के बीच लौटना अच्छी बात है।वर्तमान में कई लोगों की जाने ऑक्सीजन सिलेंडर पर भी अटकी नज़र आ रही है।इसके फलस्वरूप हमे संकटकाल में वृक्षारोपण करने की जरूरत है।बीमारी को हराकर लौटे लोगों को एक एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करना चाहिए।ताकि पर्यावरण और प्रकृति को बढ़ावा मिले।जिससे भविष्य में हमे शुद्ध ऑक्सीजन वरदान के रुप में वापिस मिलेगी।

Related Articles

Back to top button