छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शहर के पुराने क्षेत्रों में शाम के समय रहेगा जल प्रदाय प्रभावित

दुर्ग/ नगर पालिक निगम दुर्ग के 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट मैं तकनीकी खराबी आने के कारण आज सुबह के समय शहर के ब्राह्मण पारा, बनिया पारा, तमेर पारा, चंडी मंदिर वार्ड, शिव पारा, गवली पार, सिद्धार्थ नगर, सरस्वती नगर,  गंजपारा, मिलपारा, आपापुरा आदि आधा दर्जन से अधिक क्षेत्रों में जल प्रदाय नहीं की जा सकी है इसकी जानकारी होने के बाद महापौर एवं आयुक्त महोदय के निर्देश पर 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट में आई तकनीकी खराबी को दूर करने का कार्य किया जा रहा है प्रभावित क्षेत्रों में देरी से पानी की सप्लाई किया जा सकेगा तथा शाम के समय जल प्रदाय प्रभावित रहेगी एवं कल सुबह से जल प्रदाय सामान्य हो सकेगा। नागरिकों से अपील है जिस समय नलों से पानी की सप्लाई होगी उस समय आवश्यक मात्रा में पानी का संग्रहण कर ले।  नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए निगम प्रशासन खेद प्रकट करती है।
जल गृह विभाग से मिली जानकारी अनुसार मुकुट नगर में पानी सप्लाई की जाने वाली 5 एचपी का मोटर पंप जल गया है जिसे ठेकेदार को बदलने के लिए निर्देशित किया गया है तब तक मुकुट नगर में टैंकर के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button