सत्य सेवा समिति कवर्धा द्वारा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं साफ-सफाई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एवं लोगों को पालन करने के लिए विशेष निवेदन करते हुए कवर्धा शहर के भिन्न-भिन्न स्थानों में जाकर लोगों को मास्क एवं सेनीटाइजर का वितरण किया गया Sathya Seva Samiti Kawardha visited the different places of Kawardha city, following the health conscious and cleanliness social distancing and making special request for people to follow.
. *सेवादल कबीरधाम छत्तीसगढ़ रिपोर्ट*
अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष *श्री लाल जी देसाई जी* के आदेशानुसार , छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवा दल के प्रभारी *श्री प्रताप नारायण मिश्र* जी ,छत्तीसगढ़ कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष *श्री अरुण ताम्रकार जी* एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कॉग्रेस अध्यक्ष *अरुण ताम्रकार जी व विलियम बंसोड जी* के निर्देशानुसार जिला कबीरधाम कॉग्रेस सेवादल के उपस्थिति में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए, जिला कबीरधाम में जिला कॉग्रेस सेवादल की मुख्य संगठक यंग ब्रिगेड व जिला कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर के द्वारा पंडालों व गली मोहल्ले के साथ ऑफिस में जाकर मास्क व सेनीटाज़र वितरित किया गया, व साफ सफाई के लिए जागरूक भी कोविड गाइड लाईन का पालन करते हुए किया गया।
इस प्रक्रिया में उपस्थित जिला महासचिव चंद्रा नामदेव जिला महासचिव डॉ जयप्रकाश बारले यंग ब्रिगेड शहर अध्यक्ष पदम सेन जिला कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर रहस वारते संतोष यादव आदि उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं है।
*रहस वारते*
जिला कम्युनिकेशन कोऑर्डिनेटर सेवादल कबीरधाम