छत्तीसगढ़

स्टेशनरी,पुस्तक की दुकाने खुलवाने हेतु रविमानिकपुरी ने रखी मांग

*स्टेशनरी,पुस्तक की दुकाने खुलवाने हेतु रविमानिकपुरी ने रखी मांग*

प्रदेश में छात्रों की मांग को देखते हुए NSUI द्वारा मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से ऑनलाइन परीक्षा की मांग की थी जो पूर्ण हो चुकी उसके लिए आभार व्यक्त करता हूँ,

छात्र-छात्राएँ के हितों को देखते हुए आज दिनाँक 30/04/2021 को *जिलाधीश महोदय कबीरधाम के नाम अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया* के माध्यम से ज्ञापन शौपा गया।

ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी हेतु *NSUI छात्रनेता रविमानिकपुरी* ने जिला सहित पंडरिया नगर में उपस्थित स्टेशनरी,पुस्तक की दुकाने खुलवाने की रखी मांग*
और कहा की
वर्तमान में कोरोना की बढ़ती हुई भयावह स्थिति को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाऊन है,

 


जिसके चलते छात्रों को अध्ययन हेतु पुस्तक और स्टेशनरी समानो की आवश्यक्ता पड़ेगी।
पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कोविड 19 के कारण छात्र-छात्राएं अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह गये हैं।
छात्रों के अध्ययन हेतु पुस्तक स्टेशनरी दुकाने अनिवार्य है आपसे विनम्र निवेदन है की आप जल्द ही छात्र हित में निर्णय दें ।

5 मई 2021 से लगभग सभी विश्वविद्याल की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होने वाली है।
*देवशुक्ला,आशीष साहू* मुख्यरूप में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button