खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दारुल राहत कोविड सेंटर से मिलेगा आमजन को निशुल्क ऑक्सीजन सिलेंडर किट साथ , Darul Rahat Kovid Center to provide common people with free oxygen cylinder kit

दुर्ग /  भिलाई मुस्लिम समाज द्वारा अस्पतालों में बेड की कमी को देखते हुए सेक्टर 6 भिलाई में कोविड सेंटर शुरुआत कर सफल संचालन किया जा रहा है जिससे कई मरीजों को स्वास्थ्य लाभ हुआ है ।  इसी कड़ी में दुर्ग भिलाई मुस्लिम समाज द्वारा दारुल राहत कोविड सेंटर से आमजन की ऑक्सिजन की जरूरत को देखते हुई एक और नया आवश्यक कार्य किया जा रहा है जिसमें दुर्ग भिलाई के किसी भी समाज के किसी भी व्यक्ति को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ने पर निशुल्क ऑक्सीजन किट के साथ मुहैया कराएंगे व साथ में अगर कोई मरीज सेंटर नही आ सकता तो उन्हे पैरामेडिकल स्टाफ घर पहुंच सुविधा  उपलब्ध कराएंगे । स्टाफ उनका चेकअप के साथ नर्सिंग सुविधा देंगे । जिसके लिए दारुल राहत कोविड सेंटर के सदस्यो का हेल्प लाइन नंबर जारी किए जा रहे है ।

(1) दारुल राहत केंद्र 07882284808       (2) हाज़ी कलाम रज़ा खान।  9424113333

(3)  नासिर खोखर 9770207860            (4) राज(कबीर)7869171976

(5) श्रीमती शाहीन खान ACN:- 9669274625

है। साथ ही संस्था के सदस्य हाजी कलाम रजा, नदीम खान ACN , शाहिद रज्जन, नासिर खोखर, शरीफ खान, शरीफ खान पिंटू , शाहीन खान, नसीम खान ACN, सैय्यद अजहर, नसीम खान पप्पू, सलमान खान, मन्नान खान,मो शाहिद राष्ट्रीय सचिव, जुल्फिकार सिद्दीकी, सोहेल खान , रज्जन अकील खान से संपर्क कर सहायता व ऑक्सिजन सिलेंडर ले सकते है ।

Related Articles

Back to top button