छत्तीसगढ़

सिद्ध शक्ति पीठ माँ महामाया मंदिर ट्रस्ट द्वारा लखनी देवी मंदिर परिसर में कोविड केयर सेंटर का प्रशासनिक अधिकारियों व डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया निरीक्षण ……Siddha Shakti Peetha Maa Mahamaya Temple Trust inspects Kovid Care Center in Lakhni Devi temple complex by a team of administrative officers and doctors ……

सिद्ध शक्ति पीठ माँ महामाया मंदिर ट्रस्ट द्वारा लखनी देवी मंदिर परिसर में कोविड केयर सेंटर का प्रशासनिक अधिकारियों व डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया निरीक्षण ……

 

 

रतनपुर से रवि तंबोली के साथ कान्हा तिवारी की रिपोर्ट,
रतनपुर – धर्म नगरी रतनपुर में सिद्ध शक्ति पीठ माँ महामाया मंदिर ट्रस्ट द्वारा लखनी देवी मंदिर परिसर में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो चुका है, जहां मंदिर ट्रस्ट के द्वारा 18 बेड ऑक्सीजन युक्त व्यवस्था कर दी गई है कोविड सेन्टर के संबंध में आज बैठक हुई। जिसमें कोविड केयर सेंटर को अंतिम रूप देने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों व डॉक्टरों की टीम द्वारा कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए आवश्यक सामग्री तथा मेडिकल स्टाफ ,पेरा मेडिकल स्टाफ, की व्यवस्था जल्द से जल्द करने का निर्णय लिया गया। बेड आक्सीजन भवन उपकरण का प्रबंध को संतोष प्रद है। दवाइयों और चिकित्सा सुविधा के साथ ही बिजली पानी भोजन तथा साफ सफाई की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक सुझाव भी दिए गए जिससे मरीजों का बेहतर इलाज संभव हो सके ।
बैठक में सिद्ध शक्ति पीठ माँ महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर, कोटा एस डी एम तुला राम भारद्वाज, डॉ.अविनाश सिंह, डॉ. पूनम सिंह,डॉ. विजय चंदेल , मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधुलिका सिंह, ट्रस्टी धर्मेंद्र चंदेल तथा कोटा से चिकित्सा अधिकारी डाॅ अग्रवाल, श्वेता सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button