
कबीरधाम जिले के एक पोर्टल पर आज चली खबर के अनुसार सबका संदेश के संपादक v श्रमजीवी पत्रकार के जिलाधक्ष ने इस मामले को बडी ही गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर तत्काल वेब पोर्टल के संपादक श्री रवि ग्वाल से बात करने पर जिस पत्रकार के साथ हुई घटना के बारे में बताया उनको श्री नामदेव ने काल किया उनका कहना है
( पुलिस कड़े लहजे में बात किए,हो सकता है वो भी ड्यूटी के कारण परेशान हो,लेकिन व्यवहार में थोड़ी नमी होनी चाहिए,अभी बाहर जाने के कारण पूरी बात नही हो पाई उन्होंने बाद में इस विषय पर चर्चा की बात कही)
उनके पोर्टल में छपे खबर के अनुसार पत्रकार से दुर्व्यवहार होने की बाते लिखी गई थी और घटना की वीडियो फुटेज देखने की बात लिखी होने पर मामले की पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए ,
जिलाध्यक्ष नामदेव ने कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा से बात करने पर उन्होंने बताया कि हमारी जिले के सभी पुलिस के जवान अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए हर चौकी v थाने में और जगह की चेक पोस्ट पर पूरी मानवता v जिम्मेदारी से अपना काम को अंजाम दे रहे है चूंकि मास्क पहनना और सरकारी निर्देशों के पालन नही करने पर किसी को भी रोक कर बोलना समझाना सभी के हित में है,मेरे सभी पुलिस जवानों के द्वारा कभी भी किसी को अपमानित करने का कार्य नहीं किया गया ना ही भविष्य में होगी।खासकर पत्रकार भी अपनी जगह जिम्मेदारी से अपना कार्य कर ही रहे है ऐसे में किसी भी पत्रकार का जबरदस्ती रोक टोक v परेशान का तो सवाल ही नहीं उठता।
घटना के समय की वीडियो फूटेज
उसी कड़ी में जिलाध्यक्ष नामदेव ने कवर्धा के थाना प्रभारी सोम कवर्धा से जवाब तलब करने पर उन्होंने बताया किकिसी भी के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से पहले देख लेना चाहिए की गलती किसकी है पुलिस विभाग 24 घंटे इस कोरोना महामारी में दिन और रात एक कर दिए हैं हम सभी की सुरक्षा के लिए
किसी को परेशान नहीं किया ,हमारे भी साथी v उनके परिवार तक के लोग इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे है और हम आपकी सेवा में रात दिन खड़े है सोशल मीडिया से मुझे भी किसी पत्रकार से दुर्व्यभार की सूचना मिली तो वीडियो फुटेज भी मैंने सार्वजनिक जारी कर दिया है आप खुद ही देख सकते है जो भी व्यक्ति का मामला है एक महिला बाजू में भी थी हमने किसी पत्रकार से या जन सामान्य से किसी प्रकार की कोई ज्यादती नही की है और मैं निवेदन करता हु सभी से हमे इस संकट की घड़ी में सहयोग भाव के साथ सरकार के नियमों का पालन करने में सहयोग करे,हमारा मनोबल को ठेस नही पहुचाए जय हिंद ,जय वंदेमातरम् -TI सोम थाना प्रभारी कवर्धा