विधायक के दबाव से शुरू हुई तालाबों की साफ सफाई
दुर्ग। विधायक अरुण वोरा के लगातार प्रयासों एवं निगम प्रशासन पर दबाव बनाने के फलस्वरूप आखिरकार शहर के निस्तारी तालाबों की साफ सफाई पोटिया स्थित शीतला तालाब से प्रारंभ हो गई। हर बार बरसात के पूर्व नगर निगम द्वारा जनभागीदारी से साफ सफाई करवाने के नाम पर लेट लतीफी कर खानापूर्ति कर दी जाती थी जिससे कीचड़ और लद्दी से भरे तालाब अछूते रह जाते थे लेकिन विधायक वोरा ने निगम आयुक्त से चर्चा कर शहर के सभी तालाबों की साफ सफाई एवं गहरीकरण आवश्यक रूप से करने को कहा ताकि लोगों की निस्तारी की समस्या का समाधान लंबे समय के लिए किया जा सके इसके बाद नगर निगम द्वारा बाकायदा निविदा जारी कर शहर के तालाबों की साफ सफाई की कवायद शुरू हुई। श्री वोरा ने कहा कि लगभग 75 लाख की राशि से होने जा रही तालाबों की सफाई से ठगड़ा बांध, बोरसी, पोटिया, पुलगांव, नयापारा, लुचकीपारा सहित शहर का कोई भी प्रमुख तालाब अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने बरसात सामने देखते हुए युद्धस्तर पर काम पूरा करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया।