कचरा खाना में 3 दिनों से लगी आग पर निवर्तमान पार्षद जयप्रकाश यादव के प्रयास से काबू पाया गया, The fire in the garbage meal was controlled by the efforts of outgoing councilor Jayaprakash Yadav on the fire for 3 days.
भिलाई / निवर्तमान पार्षद जयप्रकाश यादव के प्रयासों से एस एल आर एम सेंटर कचरा खाने में लगी 3 दिनों से सुलग रही आग जिससे धुँआ उठकर स्थानीय रहवासियों अटल,बॉम्बे ,रैशने,गाँधी नगर वासियो के लिए परेशानी का सबब बन रहा था इस पर स्थल पर पहुंचकर पार्षद ने आज जिला कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे से दूरभाष पर चर्चा कर नगर निगम की उदासीनता को अवगत कराया एवं नगर पालिक निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी व जोन आयुक्त सुनिल अग्रहरि से लगातार फोन पर चर्चा कर तत्काल समस्या का समाधान करने हेतु दबाव बनाया। पार्षद अपनी मांग पर अड़े रहे कि स्थानीय नागरिकों के समस्या को ध्यान में रखते हुए यदि आज के आज आग को नही बुझाया गया तो डंपयार्ड में जनता अपना ताला मार कर कचरा खाना बंद करवाकर ही दम लेंगे। पार्षद के दबाव का परिणाम यह हुआ कि वार्ड क्रमांक 3 के इंजीनियर आलोक पसीने जी ,जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना जी स्थल पर पहुंचे एवं नगर पालिक निगम की पूरी टीम आकर आग बुझाने हेतु लग गई। सभी अधिकारियों ने पार्षद जयप्रकाश यादव को आज 29 अप्रैल शाम 6:00 बजे के पहले तक पूरी आग पर काबू पाकर स्थिति को नियंत्रण कर लेने हेतु आश्वस्त किया है। वर्तमान में स्थल पर फायर ब्रिगेड एवं थाना सुपेला की पूरी टीम नगर पालिक निगम भिलाई जोन 1 की पूरी टीम राहत कार्य में लगी हुई है। पार्षद जयप्रकाश यादव ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि योजनाबद्ध ढंग से इस कचरे खाने को रहवासी क्षेत्र से दूरस्थ स्थापित करने हेतु हम आगे भी संघर्षशील रहेंगे। इस अवसर पर भूपेश द्विवेदी, पीयूष साहू,अनिल गुप्ता सहित अन्य स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।