लोगों में यातायात के प्रति जागरूकता लाने एस पी ट्राफिक पुलिस को दिये आवश्यक निर्देश

भिलाई। दुर्ग भिलाई की यातायात व्यवस्था को सदृढ़ एवं व्यवस्थित करने के संबंध में शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रखर पाण्डेय द्वारा पुलिस नियंत्रण कक्ष सेक्टर 06 में जिले के संपूर्ण यातायात विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों एवं समस्त यातायात पेट्रोलिंग पार्टी को यातायात व्यवस्था हेतु महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के द्वारा बताया गया कि आम जनता में यातायात के प्रति जागरूकता लाने के लिये एवं बाजारों में सुगम आगमन एवं पार्किंग व्यवस्था के लिये प्रथम चरण में 12 चौक एवं 06 बाजारों का चयन किया गया है। उन चौक चैाराहों एवं बाजार स्थल पर यातायात ‘‘पुलिस की ड्यूटी कैसी होगी’’ और आम नागरिकों में यातायात के प्रति जागरूकता लाने के लिये किस प्रकार का कार्य करना होगा तथा यातायात के नियम का पालन कैसे कराये इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा दिशा निर्देश दिया गया। चयनित 12 चौक चौराहों को ‘‘संस्कार युक्त चालान मुक्त’’ एवं आदर्श चौक बनाने का लक्ष्य निर्धारण किया गया।