देश दुनियासंपादकीय

चुने जनप्रतिनिधि अब चुनाव के समय की तरह मतदाता का हाल जाने,, ,सामाजिक संस्था फरिश्ते है,,-लेखक अभिताब नामदेव Elected public representative Now, like the time of elections, the condition of the voter, the social organization is the angel, – writer Abhitab Namdev

कहा गए हमारे जनप्रतिनिधि
अब चुनाव की तरह ,हमसे हमारा हाल जाने , मदद के लिए हाल जाने-लेखक अभिताब नामदेव

आज की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ,मुझे चुनाव के समय बड़े बड़े वादों के साथ हमारे अपने नेता की चेहरे याद आ रहे है।
एक एक पल में फोन करते नही थकते थे,मेरा मोबाइल नंबर सेव रखो 24 घंटे किसी चीज की कोई कमी नही होने दूंगा,और कुछ नेता तो अपनी फोटो के साथ बड़ी दो नामी हस्तियों व अपने से ऊपर के नेताओं का फोटो लगाकर अपने को किसी अच्छे व सच्चे भक्त नेता बताने में कोई कसर नही छोड़ते थे,एक बार बोलना भईया,एक बार हमारी सरकार बन जाए फिर देखना,एक बार मुझे जीता कर देखिए,एक बार सेवा का अवसर दे दो ,अब कहा गए वो हमारे नेता जो चुनाव जीतने के लिए हम जनता को वोट देने तक सारी सुविधा व मतदान केंद्र तक के ले जाने हेतु खिलाते पिलाते सेवा भाव का प्रदर्शन करते रहे है,
अब क्यू नही अपनी ऊपर के नेता का पहुंच बताकर आम गरीब असहाय की मदद कर रहे गिने चुने ही विजई नेताओं को छोड़कर सभी ने अब मोबाइल भी उठाना बंद कर दिए है।आज जब जरूरत है लोगो को घर के राशन की ,दवाई की,ऑक्सिजन की तब सभी चुने प्रतिनिधि क्यों अपने वार्ड में आज टेंट लगाकर नही बैठे है।अपना एजेंट नही लगाए है आज अपने मतदाता के हाल जानने चुनाव के समय ही पूछने का समय था,जब आज जरूरत में है मतदाता तो एक पंच सरपंच से सेवा की शुरुवात होकर विधायक व सांसद को अपने अपने क्षेत्र की जनता के लिए आज टेंट लगाकर उनका मदद करने की जरूरत है,मैं सभी चुने प्रतिनिधियों से कड़े शब्दो में मांग करता हु,जो इस कठिन समय में अपने मतदाता का ध्यान नही रख रहे उनको भविष्य में यह समय पुनः याद दिलाऊंगा ,और हो जन प्रतिनिधि अपनी सेवा दे रहे है मैं दिल से उनका धन्यवाद देता हु।

आज के समय में बिना चुने हुए ,बिना कोई सरकारी मदद के जो जो सामाजिक संस्था अपनी सेवाए दे रहे है उनके तारीफ के लिए शब्द नही है मेरे पास ,बस यही कहूंगा आज के समय में वे सभी लोग भगवान के द्वारा चुनकर भेजे फरिस्ते है।

Related Articles

Back to top button