छात्रों का रिजल्ट खराब आया तो एबीव्हपी ने किया कल्याण कॉलेज का घेराव

भिलाईं। कल्याण कॉलेज में बीकॉम प्रथम वर्ष का रिजल्ट भारी खराब आने से आक्रोशित एबीव्हीपी के छात्रों ने शनिवार को कल्याण कॉलेज का घेराव किया। छात्र नेताओं का कहना है कि बीकॉम प्रथम वर्ष के ज्यादातर छात्र फेल हो गए हैं। सिर्फ 23 प्रतिशत छात्र ही एग्जाम में उत्र्तीण हुए हैं जिसके कारण बड़ी संख्या में छात्र असंतुष्ट है।
कल्याण कॉलेज के प्राचार्य को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भिलाई नगर द्वारा ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि जल्द से जल्द सभी छात्रों की उत्तर पुस्तिका को नि:शुल्क पुनर्मूल्यांकन किया जाए। अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी। इसमें मुख्य रूप से नगर मंत्री पलाश घोष, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व नगर उपाध्यक्ष निखिल राय, नगर उपाध्यक्ष कबीर बनकर, महाविद्यालय प्रमुख अविनाश प्रधान, नगर सह मंत्री पंकज साहू, नारायण शर्मा आदि उपस्थित थे।