हाउसिंग बोर्ड में संदिग्ध परिस्थिति में मिला बीएसपी कर्मी का शव

भिलाई । भिलाई इस्पात संयत्र में कार्यरत 56 वर्षीय कर्मचारी को मृत अवस्था पुलिस ने घर के दरवाजे को तोड़कर बाहर निकाला । घर से बदबू आने की शिकायत मृत कर्मचारी के पड़ोसियों ने पुलिस से की थी । मृतक के परिजन चूंकि उसके साथ नहीं रहते थे इसलिये शव को पोस्टमार्टम के बाद मरच्यूरी में रखा दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी अनुसार जामुल थाना अंतर्गत स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी के एमआईजी 2/2219 में मकान मालिक एके गुप्ता निवासरत थे। मृतक के परिजनों के संबंध में पतासाजी की जा रही है। वह पिछले ढाई दशक से यहां निवास कर रहे थे। गुप्ता की पड़ोसियों से भी बोलचाल नहीं थी। पिछले कई वर्षों से इस मकान की लाईट भी कटी हुई है। मृतक का सामाजिक रूप से लोगों का जुड़ाव नहीं था। पड़ोसियों ने बताया कि कई साल पहले उसके बच्चे और पत्नी कुछ दिनों के लिए आए थे। वर्तमान में उसके परिजनों की कोई खबर लोगों को नहीं है।
जामुल पुलिस के द्वारा मृतक के संबंध में भिलाई इस्पात संयंत्र से ली गई जानकारी के अनुसार पता चला कि वह भिलाई इस्पात संयंत्र के इलेक्टिकल विभाग में टेक्नीशियन पद पर कार्यररत था। तीन दरवाजे का लॉक तोडऩे के बाद अंधेरे कमरे में शव मिला है। बताया जा रहा है कि मृतक फोन का भी प्रयोग नहीं करता था तथा उसके सभी कमरों में पानी की बोतलें औरचारों ओर कचरा जमा था। पुलिस ने एक डायरी और दस्तावेज भी जब्त किया है जिससे पता लगता है कि उसके नाम से बीएसपी द्वारा मरौदा में आवास भी एलाट किया गया है । शव देख कर लग रहा है कि उसकी मौत 5 से 6 दिन पहले ही हो चुकी है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए दुर्ग भेजा, जहां शव पुराना और क्षत विक्षत होने के कारण पीएम न हो पाने की स्थिति में रायपुर भिजवाया गया है। लॉकडाउन की वजह से वह कब से ड्यूटी नहीं जा रहा था, इसकी जानकारी ली जा रही है। पड़ोसियों ने बताया कि वह बाइक से आता-जाता था तथा हमेशा हेलमेट पहनने की वजह से उसे कम ही देख पाते थे ।