लक्ष्ण होने पर तुरन्त कोरोना की जांच करवाएं Get corona checked immediately when symptoms occur
लक्ष्ण होने पर तुरन्त कोरोना की जांच करवाएं
चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ शबा जावेद ने नागरिकों से की अपील
जांजगीर-चांपा, चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ शबा जावेद (एमडी) ने कहा है कि अभी कोरोना की महामारी फैली हुई है। यदि आपको कोई भी लक्षण होता है जैसे बुखार, जुकाम,सर्दी, खांसी या अन्य कोई भी लक्षण , तो तुरन्त जांच करवाएं।
उन्होंने बताया कि अभी कोरोना की जांच तीन तरह से होती है । पहला टेस्ट है रैपिड एंटीजन टेस्ट जिसकी रिपोर्ट आधे घंटे में मिल जाती है। अगर आपको लक्षण है और यह टेस्ट पॉजिटव आता है तो इसका मतलब आप कोरोना से संक्रमित है । आपको खुद को तुरंत आइसोलेट करना है । यदि लक्षण होते हुए भी ये टेस्ट नेगेटिव आता है, तो आपको यहां रुकना नहीं है । टू नेट या आर टी- पी सी आर टेस्ट के लिए अपना सैंपल देना है। इसमें अगर आप पॉज़िटिव आते है फिर आपको खुद को आइसोलेट करना है।
उन्होंने कि अगर आपको कोरोना के कोई भी लक्षण लगता है , तो आप तुरन्त अपनी जांच करवाएं और पाज़िटिव आने पर अपने चिकित्सक से परामर्श ले और जैसा परामर्श देते हैं , उसका पालन करें