फुटबॉल: आइजॉल एफसी को हराकर मोहन बागान ने जीता आई लीग खिताब – Football: Mohun Bagan won I League title by defeating Aizawl FC

2020-03-11 13:54:06
कोलकाता की दिग्गज टीम मोहन बागान ने आइजॉल एफसी को मंगलवार को 1-0 से हराकर हीरो आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया जबकि अभी चार मैच खेले जाने बाकी हैं।
कल्याणी।
कोलकाता की दिग्गज टीम मोहन बागान ने आइजॉल एफसी को मंगलवार को 1-0 से हराकर हीरो आई लीग फुटबॉल चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया जबकि अभी चार मैच खेले जाने बाकी हैं।
मोहन बागान ने पांच सत्रों में दूसरी बार यह खिताब जीता है। बागान की आइजॉल पर जीत में पापा बॉबकार दियावारा ने 80वें मिनट में गोल दागा।
बागान ने इस जीत के साथ ही डेम्पो एफसी के चार मैच शेष रहते आई लीग खिताब (2009-10) जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। बागान के 16 मैचों में 12वीं जीत के बाद 39 अंक हो गए हैं और वह दूसरे स्थान तथा तीसरे स्थान पर मौजूद ईस्ट बंगाल और पंजाब एफसी ( दोनों 23 अंक) से 16 अंक आगे है।
इस बीच पंजाब को इम्फाल में नेरोका एफसी के हाथों रोमांचक मुकाबले में 3-4 से हार का सामना करना पड़ा।