Sonakshi Sinha Wedding: इस वजह से सोनाक्षी सिन्हा की शादी में शामिल नहीं हो पाए भाई लव सिन्हा, मीडिया के सामने कही ये बात

नई दिल्ली: Luv Sinha on Sonakshi Sinha Wedding बॉलीवुड एक्ट्रेस और शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा अब हमेशा हमेशा के लिए जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। हाल ही में 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा ने जाहीर इकबाल के साथ शादी की है। इस शादी के खास मौके पर सोनाक्षी के परिवार से उनके माता-पिता मौजूद थे। वहीं जहीर इकबाल का पूरा परिवार खास मौके पर शामिल हुआ।
Luv Sinha on Sonakshi Sinha Wedding हालांकि इस दौरान सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा बहन की शादी में शामिल नहीं हुए। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरे चल रही है कि सोनाक्षी सिन्हा की जहीर इकबाल से शादी से उनके भाई खुश नही है। सोशल मीडिया पर यूजर्स भी सवाल करने लगे कि आखिर परिवार के लोग कहां हैं? अब इस मामले को लेकर लव सिन्हा ने चुप्पी तोड़ी है। मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, लव सिन्हा ने कहा कि ‘कृपया मुझे एक-दो दिन का समय दीजिए। अगर मुझे लगा कि मैं आपके सवाल का जवाब दे सकता हूं तो मैं जवाब दूंगा। पूछने के लिए धन्यवाद’।
रस्मों में नहीं दिखे भाई
उनके करीबी सोर्स ने भी बताया कि वेन्यु पर लव के होने की खबरें सही नहीं हैं। शादी या रिसेप्शन में आखिर तक दोनों भाई नहीं दिखाई दिए। यह बात सबको ही अजीब लगी। फूलों की चादर वाली सेरिमनी में भी हुमा कुरैशी के भाई साकिब दिखे थे। वीडियोज पर लोगों के कमेंट्स थे कि सोनाक्षी के भाई नहीं दिख रहे हैं।
सात साल के रिलेशन के बाद की शादी
बता दें कि सात साल तक डेट करने के बाद सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को मुंबई के बांद्रा में रजिस्टर मैरिज की। सोनाक्षी के माता-पिता, जहीर के माता-पिता के साथ आशीर्वाद देने के लिए खास मौके पर मौजूद थे। शादी के बाद उन्होंने रविवार को मुंबई में एक स्टार-स्टडेड रिसेप्शन भी आयोजित किया।