Corona के चलते एक और फिल्मी हस्ती ने दुनिया को कहा अलविदा, निधन पर कई सितारों ने Tweet कर दी श्रद्धांजलि Due to Corona, another film personality said goodbye to the world, many stars tweeted tribute on the demise

कोरोना वायरस (Corona Virus) से हर दिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं, वहीं इससे मरने वालों की संख्या भी हर दिन बढ़ती जा रही है. आम लोगों से लेकर कई बड़ी हस्तियां भी इससे अपनी जान गवां चुकी हैं. प्रसिद्ध कन्नड़ निर्माता रामू (Kannada Producer Ramu ) का भी कोरोना से निधन हो गया. बता दें 52 साल के रामू ने बेंगलुरु (Bengaluru) में अपनी आखिरी सांस ली. वो साउथ सिनेमा (South Cinema) की मशहूर अभिनेत्री मालाश्री के पति थे. वो कुछ समय से कोरोना वायरस से संक्रमित थे और उनका इलाज चल रहा था, लेकिन इस वैश्विक महामारी से वो जंग हार गए और वो दुनिया छोड़ कर चले गए.
फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में अपने करियर में रामू ने 30 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स तैयार किए, जिनमें ‘AK47’, ‘सीबीआई दुर्गा’, ‘कलसीपाल्या’ और ‘लॉकअप डेथ’ शामिल हैं. उनकी ज्यादातर फिल्में बड़े बजट वाली होती थीं. उनके जाने से पूरी कन्नड़ इंडस्ट्री में शोक पसर गया है. कई सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया के जरीए श्रद्धांजलि दी. उनका इलाज बेंगलुरू के एम एस रमैया अस्पताल में चल रहा था.