Uncategorized

सही सोच के साथ समय का सदुपयोग करने से मिलती है सफलता- चतुर्वेदी

भिलाई। प्रखर चिंतक एवं लेखक मयंक चतुर्वेदी ने एम.जे.कॉलेज के विद्यार्थियों से कहा कि यदि वे सही सोच के साथ समय का सदुपयोग करते हुए आगे बढ़ें तो सफलता निश्चित तौर पर मिलेगी। आशातीत सफलता के लिए अपने व्यवहार को भी नियंत्रण में रखने की कला सीखने होगी।

चतुर्वेदी यहाँं स्वामी विवेकानंद की 156वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। चतुर्वेदी ने उदाहरण देकर समझाया कि हममें से वे लोग जो सोशल मीडिया पर अपना वक्त बर्बाद करते हैं उनके पास कभी वक्त होता ही नहीं है। जिनके पास वक्त नहीं होता उनकी कोई सोच नहीं होती। होती भी है तो वह पुष्ट होने से पहले ही खो जाती है। दिन भर बिजी रहने वाले ऐसे लोग कभी तरक्की नहीं करते। तरक्की केवल वही करते हैं जो अपने समय का सदुपयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि, विवेकानंद के पास भी 24 ही घंटे थे, अनिल अंबानी के पास भी 24 घंटे ही हैं। वे इतने ही समय में सबकुछ कर जाते हैं और कुछ लोग सिर्फ  समय नहीं होने का बहाना बनाते रह जाते हैं।

इस अवसर पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार प्राची सोम, द्वितीय पुरस्कार विशाल सोनी एवं तृतीय पुरस्कार प्रीति गुप्ता को प्रदान किया गया। इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें मुक्ता रक्षित, भारती यादव और हेमलता को प्रथम, मुस्कान जांगड़े को द्वितीय तथा कीर्तिलता सिन्हा को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि चतुर्वेदी ने इस अवसर पर वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के न्यूजलेटर का विमोचन भी किया। नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के प्रसंगों पर दो लघु नाटकों का मंचन भी किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ.जे.पी.कन्नौजे ने किया। मंच पर महाविद्यालय के सीओओ वी.के.चौबे भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button