Uncategorized

*सरदा में पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो शराब कोचियों को कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा,बेरला पुलिस को मिली कामयाबी*

*बेमेतरा/बेरला:-* ज़िला पुलिस के अंतर्गत बेरला थाना की टीम द्वारा विगत कल रविवार को अवैध शराब के लिए ज़िलेभर चर्चित ग्राम सरदा जबरदस्त कार्यवाही की गई।लगातार अवैध शराब के कारोबार को लेकर स्थानीय अखबारों में प्रकाशन के बाद पुलिस ने गम्भीरता से छानबीन की।जिसमे खुफिया सूत्रों से जानकारी मिलने पर बताये दो स्थल पर बेरला पुलिस की दो अलग अलग समय पर दबिश दी।जिसमें कार्रवाई करते हुए प्रथम मामले में आरोपी गज्जू लाल कोसले पिता स्व0 बनऊ लाल कोसले उम्र 38 साल निवासी ग्राम सरदा थाना बेरला जिला बेमेतरा को अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु रखा था। जिसके पास से एक 10 लीटर वाली प्लास्टिक सफेद रंग की जरकिन में 10 लीटर हाथ भट्टी से बनी गुड़ से निर्मित कच्ची शराब कीमती 3000 रुपया को जप्त किया जाकर थाना बेरला में अपराध क्रमांक 146/ 2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर बेमेतरा न्यायालय पेश किया गया है।

वही बेरला पुलिस की दूसरी कार्यवाही में सरदा में ही दूसरे स्थल पर 10 लीटर गुड़ की कच्ची शराब के साथ आरोपी चंद्र कुमार उर्फ प्रकाश कुर्रे पिता जगदीश कुर्रे (उम्र 30 साल) निवासी ग्राम सरदा थाना बेरला जिला बेमेतरा एवं आरोपी देवी आडील पिता कलीराम आडिल उम्र 60 साल ग्राम मोहरेगा निवासी, थाना नंदिनी नगर (जिला दुर्ग) को मोटर-साइकिल में अवैध रूप से शराब बिक्री करने हेतु परिवहन करते हुए शराब लेकर जा रहे थे जिसे ग्राम सरदा तालाब के पास बेरला से बेमेतरा मार्ग पर रंगे हाथ पकड़ा गया।जिससे एक 10 लीटर वाली प्लास्टिक सफेद रंग की जरकिन में 10 लीटर हाथ भट्टी से बनी गुड़ से निर्मित कच्ची शराब कीमती 3000 एवं एक मोटरसाइकिल हीरो ड्रीम युवा सीजी 07-BE- 9568 कीमती ₹12000 जुमला कीमती 15000 रुपया को जप्त किया गया है जिस पर थाना बेरला में अपराध क्रमांक 145/ 2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर दोनों आरोपियों को रिमांड पर उसे भी बेमेतरा न्यायालय पेश किया गया है।
इस दोनो कार्यवाही में थाना प्रभारी बेऱला-पुष्पेंद्र भट्ट(निरीक्षक) ,सहायक उपनिरीक्षक- भारत चौधरी, प्रधान आरक्षक- नोहर यादव, प्रधान आरक्षक- राजेंद्र सिंह ठाकुर आरक्षकों में भूषण मारकंडे, दिनेश निषाद, तुकाराम निषाद, भोला साहू की विशेष भूमिका रही।

1 2 3Next page

Related Articles

Back to top button