Uncategorized

महामारी के भीषण दौर में नगर क्षेत्र में ब्याजखोरों व सूदखोरों का आतंक, धन्धा-रोजगार से चौपट कर्जदार डबल परेशान

देवकर:- नगर देवकर-ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संकटकाल के दूसरा दौर में निजी लोनदारों के कर्ज से लदे कर्जदारों के लिए काफी परेशानियों भरा साबित हो रहा है।क्योंकि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के भीषण समय मे लोन वाले कर्जदारों के दारों के घरों के चक्कर काट रहे है।जिससे आर्थिक रूप से कमजोर मध्यम वर्ग के तबके वाले काफी समस्याओं से जूझने लगे है।परिणामस्वरूप कर्ज लेने वाले आपदाकाल में सिस्टम की दोहरी मार से रूबरू हो रहे है।एक तो कोरोना संक्रमण के कारण करीब तीन हफ़्तों से लॉकडाउन लगे होने के चलते धंधा-पानी व रोजगार चौपट है।इस संकट के दौर में आमलोगों को परिवार की जीविका एवं रोजी-रोटी चलाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ऐसी भीषण परिस्थितियों के बीच कर्ज से लदे कर्जदारों को लोन देने वाले लोनदारो की वजह से मुसीबत का दोहरा सामना करना पड़ रहा है।जबकि लॉकडाउन के प्रोटोकॉल के हिसाब से किसी भी लोनदारों को लोन के ब्याज के लिए कर्जदारों को परेशान नही करना है।जिसके विपरीत लोनदार ब्याज की अवैध वसूली कर रहे है।जिस पर शासन-प्रशासन को संज्ञान में लेने की जरूरत है।क्योंकि कई ऐसे निजी लोनदार अवैध रूप से बिना लाइसेंस व प्रशासनिक परमिशन के लोन बाटकर ब्याज व सूदखोरी का अवैध गोरखधंधा चला रहे है।जिसके प्रभाव क्षेत्र में नगर-क्षेत्र के कई आम आदमी व मध्यमवर्गीय परिवार है।जो कि इन दिनो काफी परेशान होकर शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे है।

Related Articles

Back to top button