गणतंत्र दिवस के अवसर पर ” लोन वरार्टू ” अभियान से प्रभावित होकर 01 ईनामी माओवादी सहित कुल 24 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ” लोन वरार्टू ” अभियान से प्रभावित होकर 01 ईनामी माओवादी सहित कुल 24 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण,
दंतेवाड़ा, बीजापुर -जिले मे चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला दंतेवाड़ा के विभिन्न ग्रमों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन मे सक्रिय है । उन्हे आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए थाना /कैम्पो एवं ग्राम पंचायतो मे सम्बंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादी के नाम चस्पा कर लोन वरार्टू ( घर आपसी आईये ) अभियान चलाया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डाॅ, अभिषेक पल्लव ( भापुसे )के द्वारा नक्सली संगठन मे सक्रिय माओवादीयों से आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिए लगातार आह्वान कर अपील की जा रही है ।लोन वरार्टू (घर वापस आईये )अभियान तथा माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर एवं छत्तीसगढ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर विकास मे सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए स्कूल पारा चिकपाल मे पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा डाॅ अभिषेक पल्लव ( भा , पु , से ,)एवं टू , आई , सी, सीआरपी 195 बटालियन श्री संजय राउत दंतेवाड़ा के समक्ष 03 ईनामी सहित कुल 24 माओवादी संगठन के सक्रिय सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया ।लोन वरार्टू अभियान के तहत अब तक 70 इनामी माओवादी सहित कुल 272 माओवादी समर्पण कर मुख्यधारा मे जुड चुके है ।
छत्तीसगढ शासन के पुनर्वास नित के तहत आत्मसमर्पण पश्चात समाज की मुख्यधारा मे शामिल होने पर आत्मसमर्पित माओवादीयों को 10 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया ।