छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत द्वारा जरूरतमंद लोगो को दिया गया मास्क Mask given by Gram Panchayat to the needy

ग्राम पंचायत द्वारा जरूरतमंद लोगो को दिया गया मास्क…

सबका सँदेश कान्हा तिवारी,
जांजगीर जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पुटपुरा में ग्राम पंचायत के द्वारा मितानिन पुष्पा श्रीवास ,चम्पादेवी खरे , रथबाई बरेठ, द्रोपती यादव, सुशीला देवी हँसहराज , को बुलवा कर मास्क दिया गया फिर वही मितानीनो ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क दिया मितानिनों ने कोरोना से बचाव की जानकारी भी दी कोरोना वायरस से बचने के लिए हर वक्त मास्क लगाएं और बार-बार हाथ धोते रहे सोसलडिस्टेंस बना कर रखे ,जरूरी हो तभी घर से निकले ,घर मे रहे सुरक्षित रहे वही सरपंच दसरथ डाहरे ने कहा कि किसी को सर्दी, खासी, बुखार जैसे कोरोना के कोई लक्षण दिखाई दे तो तुरंत जांच कराए ,हाथ धोते रहे सोसल डिस्टेंस बनाये रखे ।

Related Articles

Back to top button