आज भी देश के कई हिस्सों में किसान जमीदारों की गुलामी के नीचे दवा है — चंदेल आज भी देश के कई हिस्सों में किसान जमीदारों की गुलामी के नीचे दवा है – चंदेल
आज भी देश के कई हिस्सों में किसान जमीदारों की गुलामी के नीचे दवा है — चंदेल
( देश के गरीब किसान को मोदी जमींदारों सूदखोरों से मुक्ति दिलाएंगे )
जम्मू 25 अप्रैल / हिंदूवादी नेता राजू चंदेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारा देश भारत अंग्रेजों की गुलामी से तो मुक्त हो चुका है परंतु देश का किसान आज भी कई राज्यों में जमींदारों के कर्ज के बोझ के नीचे दवा हुआ उनकी गुलामी कर रहा है 70 वर्ष हो चुके हैं किसी भी सरकार ने उन गरीब किसानों की और जमींदारों के कर्ज के बोझ से उन गरीब किसानों को आज तक निजात नहीं दिला पाए आज भी भिन्न भिन्न राज्यों में गरीब किसान के पास अधिकतर अपने बेल या टैक्टर नहीं हैं कई राज्यों में किसान फोटो में बैल की जगह हल जोत रहे हैं
श्री चंदेल ने कहा कि पिछले 70 वर्षों के उपरांत देश का एक ऐसा प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी देश में आया है जिसने इन गरीब किसानों की सुध ली है और जल्द ही उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में देश के विभिन्न राज्यों में साहूकारों और जमीदारों के कर्ज के बोझ के तले दवे गरीब किसानों को इन जमींदारों के कर्ज से मुक्ति मिल सके
आज जो किसान आंदोलन चल रहा है उसको कहीं ना कहीं इन पूंजीपति जमींदारों और साहूकारों का समर्थन प्राप्त है जो गरीब किसानों को अपने कर्ज के बोझ से मुक्ति नहीं देने देना चाहता और जो इस किसान आंदोलन में अधिकतर किसान बैठे हैं वह साहूकारों वह जमींदारों के बोझ के नीचे दबे कुचले मजबूर किसान बैठे हैं अगर वह इन किसान नेताओं जमींदारों सरदारों का साथ नहीं देंगे तो इनकी पूरी तरह जमीने हथियाने कि इन गरीब किसानों को धमकी आदि देते हैं तथा जो इनके आंदोलन से नहीं जुड़ेगा गरीब किसान उन गरीब किसानों को अपनी कब्जे वाली जमीनों को इन गरीब किसानों को जमीन ना जोतने बोने आदि धमकी आदि दी जाती हैं देश का किसान आज भी अधिकतर मजबूर व असहाय है इनकी सुध मात्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी ले सकते हैं किसी और माई के लाल नेता में वह दम नहीं है
श्री चंदेल ने कहा कि ज्यादातर देश के गरीब किसानों की जमीने खेत पूंजीपति जमींदारों सूदखोरों के यहां गिरवी पड़ी हैं जिन जमीनों को छुड़ाने तथा मुख्त के लिए किसी भी राज्य सरकार ने आज तक कोई पहल नहीं की है आज इन सब बातों की ओर ध्यान देने की अति आवश्यकता है यह कार्य सिर्फ देश के प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं और गरीब किसानों को उनकी जमीन उनका हक दिला सकते हैं