*नगर पालिका बेमेतरा क्षेत्र में बढ़ते संक्रमण व लॉकडाउन को देखकर घर घर जरूरी राशन सामान पहुँचाने पर विचार कर रही ज़िला प्रशासन*
*बेमेतरा:-* आगामी 5 मई तक बढ़ाए गए लॉकडाउन को देखते हुए जिला प्रशासन इस बात पर विचार कर रही है कि घर घर राशन सामग्री पहुंचे।एडीएम संजय दीवान से हुई चर्चा के अनुसार बेमेतरा नगर पालिका के cmo होरी सिंह ठाकुर को यह निर्देश दिए गए है कि बेमेतरा नगर पालिका के सभी वार्डो में सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक नगर पालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड के लिए छोटा हाथी वाहन में दाल, चावल, नमक, पूजा के लिए अगरबत्ती, मिर्ची हल्दी धनिया एवँ माचिस मच्छर अगरबत्ती, जरूरत के समान को लेकर किराना व्यवसायी घर घर जाकर बिक्री करने वाले ऐसे दुकानदारों की सूची मंगाई गई है जिन्हें सुबह 6:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक बिक्री करने की अनुमति जारी हो, ताकि लोगों को राशन सामग्री को लेकर किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना करना ना पड़े इस बात के लिए बेमेतरा नगर पालिका के सीएमओ को मुनादी कराने के भी निर्देश दिए गए हैं नगरपालिका बेमेतरा के द्वारा जिला प्रशासन को ऐसे व्यापारियों की सूची सौंपने के बाद नगरपालिका के सभी वार्डों में घूम घूम कर वाहन के माध्यम से सामान बिक्री की अनुमति जारी होने वाली है।