छत्तीसगढ़

डॉ. एस भारती दासन हो सकते हैं रायपुर के नए कलेक्टर

 सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- राजधानी से इस समय बड़ी खबर निकल आ रही है। आईएएस बसव राजू एस के तबादले के बाद अब डॉ. एस भारती दासन रायपुर कलेक्टर बन सकते हैं। प्रदेश सरकार की पहली पसंद दासन का नाम कलेक्टर की लिस्ट में सबसे आगे है। फिलहाल एस भारती दासन अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकाकरी के रूप में कार्यरत हैं। अटकलें लगाई जा रही है राज्य सरकार जल्द ही निर्वाचन आयोग को उनकी रिलिविंग के लिए चिट्ठी लिखेगी। बता दें इससे पहले भारती दासन सूरजपुर और जांजगीर-चांपा में कलेक्टर रह चुके हैं। मूलतः तमिलनाडू के रहने वाले 2006 बैच के आईएएस अधिकारी एस भारती दासन नागरिक आपूर्ति निगम और फूड भी संभाल चुके हैं।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

1 2Next page

Related Articles

Back to top button