ग्रामीण बच्चे में घरों में रहकर खेल-खेल में सीख रहे शिक्षा का आधार
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
बेमेतरा/कोदवा: – विश्व्यापी कोरोना महामारी के चलते एवं उसे नियंत्रित करने शासन प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के चलते शिक्षा का क्षेत्र पूरी तरह से चौपट हो गया है।कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूली व शिक्षा संस्था बन्द हो गए है।जहां तक देखा जाए तो ऑनलाइन पढ़ाई व मोहल्ला क्लास भी नही हो रहे है।सभी बच्चे इस लॉकडाउन में अपने घरों में समय व्यतीत कर रहे है।वही बेरला ब्लॉक के स्थानीय क्षेत्र ग्राम मनियारी में कुछ बच्चों को खेल खेल में पढ़ने व पढ़ाते नजर आए।जिसमे तुषार यादव शासकीय प्राथमिक शाला मनियारी के कक्षा दूसरी के छात्र ने अपने मोहल्ले में खेल खेल में अपने छोटे भाई व आस पास के छोटे बच्चों में देविका यादव, गीतांजलि साहू, चिंकी निर्मलकर, हर्षिता यादव, दीपेश यादव आदि के साथ पढ़ा के अ आ इ ई उ ऊ से लेकर ज्ञ तक पूरी पढ़ा पढ़ाते हुए 1 से 100 तक की गिनती पढ़ा पढ़ाया।वही अंग्रेजी के A B C D से लेकर Z तक पढ़ाया जा रहा है। इस लॉकडाउन के चलते खेल खेल में बच्चों के पढ़ने का तरीका नई पहल को देख कर बड़े भी हैरान हो गए।