जिला चिकित्सालय में दस वर्षो में हुऐ सर्वाधिक 64 लैंस प्रत्यारोपण

20 ऑपरेशन ग्राम सुरडुगं, नंदोरी के मरीजों के हुए
दुर्ग। जिला चिकित्सालय दुर्ग में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देष पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धमधा में नि:शुल्क नेत्र जॉच शिविरों का आयोजन खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.डी.पी.ठाकुर एवं वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी व्ही.एस.रावद्वारा विभिन्न प्राथमिक केन्द्रो,ग्रामों में नि:शुल्क लैंस प्रत्यारोपण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत प्राथ.स्वास्थ्य केन्द्र सुरडुग व नंदोरी में सर्वाधिक 40 मोतियाबिंद प्रकरणों की भर्ती व्ही.एस.राव एवं लोकेश साहू नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा किया गया। जिनमें से 20 मोतियाबिंद मरीजों को जिला चिकित्सालय दुर्ग ऑपरेषन हेतु लाया गया। विगत तीन दिनों में सभी 20 मरीजों का लैंस प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक आपरेषन जिले के नेत्र सर्जन डॉ.संगीता भाटिया, श्री अरूण सिंह श्रीमती लक्ष्मी सिन्हा, श्रीमती दुर्गा सिन्हा, श्रीमती माया लहरे नेत्र सहायक अधिकारीगण, स्टाफ नर्स श्रीमती उषा गुप्ता, श्रीमती खुषबू मिश्रा, श्रीमती माया देवांगन, श्रीमती प्रिया चन्द्राकर के सहयोग से सफलता पूर्वक ऑपरेशन किया गया।
आप सभी मरीजों को दवाईयॉ,चश्मे आदि देकर छुटटी दी गई। जिला अस्पताल दुर्ग में मरीजों को आवास,भोजन व्यवस्था,आदि सिविल सर्जन डॉ.के.के.जैन द्वारा की गई। सभी मरीजों को लाने ले जाने की वाहन व्यवस्था खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.डी.पी.ठाकुर द्वारा दी गई।। धमधा क्षेत्र में सभी प्रा.स्वा.केन्द्रों में षिविरों की व्यवस्था एवं भर्ती आदि वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी व्ही.एस.राव के द्वारा सफलतापूर्वक की जा रही है जिससे छ.ग.शासन की स्वास्थ्य योजना (अंधत्व) का सीधा लाभ ग्राम के आखरी व्यक्ति को भी मिल पा रहा है।