भाजपा नेता बलदेव सिंह बलोरिया ने गांधी नगर विधानसभा के क्षेत्र वार्ड 56 गंग्याल में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG-20210424-WA0089.jpg)
भाजपा नेता बलदेव सिंह बलोरिया ने गांधी नगर विधानसभा के क्षेत्र वार्ड 56 गंग्याल में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन के साथ गलियों नालियों के निर्माण कार्य को शुरू करवाया। बलोरिया ने कहा कि करीब 5 लाख रुपये की लागत से लोगों की मांग को पूरा किया गया है। बलोरिया ने लोगों को आश्वासन दिया कि स्थानीय निवासियों को जल्द से जल्द लाभ पहुंचाने के लिए किए गए अन्य कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से गुणवत्ता कार्य के लिए लागत प्रभावी तरीके अपनाने को कहा। बलोरिया ने कहा कि मोदी सरकार गरीबों की सरकार है और कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर केंद्र सरकार ने गरीब परिवारों के लिए एक बार फिर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार राशन कार्ड धारकों को मई और जून महीने में प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त अन्न (चावल/गेहूं) मुफ्त में देगी। इससे 80 करोड़ लाभार्थी लाभान्वित होंगे। बलोरिया ने कहा कि मोदी सरकार इस आपदा में हर कदम देशवासियों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने फिर एक बार जम्मू क्षेत्र में दस्तक दी है। इसे पहले जम्मू क्षेत्र को लंबे समय तक कोरोना संक्रमण से राहत मिली थी लेकिन अब कोरोना वायरस एक बार फिर संक्रमण फैलाने की कोशिश कर रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बलोरिया ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो बिना मास्क घरों से बाहर न आये और जरूरी कार्य होने पर ही घरों से बाहर आये और एक दूसरे से करीब दो गज की दूरी बनाकर रखे ताकि हम सब कोरोना संक्रमण से बच सकें। उन्होंने कहा कि मास्क, सोशल डिस्टन्सिंग और सैनिटाइजर कोरोना वायरस से बचने के सबसे प्रभावी तरीके हैं। बलोरिया ने 18 साल से ऊपर सभी नागरिकों को एक मई से वैक्सीन उपलब्ध कराने का अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी किया। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को कोरोना वैक्सीन पर भी भरोसा करना चाहिए, इसके बारे में किसी भ्रम और संदेह में पड़ने की जरूरत नहीं है। इस मौके पर रंजीत सिंह, सतीश महरा, जुगल किशोर, ओम नाथ, यश राज, प्रीतम शर्मा भी मौजूद थे।