छत्तीसगढ़

पत्रकारों को खबर एकत्रित करने में शासन पुलिस करे सहयोग ,कलेक्टर करे कोई खास विकल्प जिससे पत्रकार व पुलिस का तालमेल बना रहे – अभिताब

पत्रकारों को खबर एकत्रित करने में शासन पुलिस करे सहयोग ,कलेक्टर करे कोई खास विकल्प जिससे पत्रकार व पुलिस का तालमेल बना रहे – अभिताब

 

आज छ ग पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष श्री अभिताब नामदेव ने जिले के कलेक्टर को एक पत्र लिखकर जिले के पत्रकारों को उनके समाचार कवरेज हेतु विशेष पास या गाइडलाइन जारी करने की मांग की है
वही जिले के एक वरिष्ठ पत्रकार धनेश्वर नाथ पर पुलिस द्वारा किए बर्ताव की निंदा भी की है

 

कलेक्टर को निम्न आवेदन भेजकर उन्हें समस्या से अवगत कराते हुए ,इसका हल निकलने की मांग की है

प्रति ,
माननीय कलेक्टर
श्री रमेश शर्मा कबीरधाम

विषय – पत्रकारों को अपनी जिम्मेदारी निर्वाहन हेतु छूट एवं उनका सम्मान बनाए रखने हेतु।

जैसा कि हमारे वरिष्ठ पत्रकार माननीय श्री धनेश्वरनाथ योगी पर पोलिस द्वारा बर्ताव की गई मैं उसकी निन्दा करता हु ।

पुलिस और पत्रकार दोनो की अपनी गरिमा व कार्य है। दोनो का प्रयास लगभग एक ही होता है जनसेवा का,
इस विकट परिस्थिति में पुलिस का सेवा अतुलनीय है। जिस पर हर भारतीय गर्व करते है, उसी कड़ी में इस कठिन समय में जनमानस एवम शासन प्रशासन की कडी को जोड़ने वाला पत्रकार भी अपनी जान जोखिम में डालकर बडी बहादुरी से जो कार्य करते है उनकी अनदेखी भी नही की जा सकती ।

मैं आपसे मांग करता हु। की मेरे जिले के सभी पत्रकारों को आपके निर्देशन पर कोई पास (ऑनलाइन या ऑफलाइन) की व्यवस्था की जानी चाहिए ,जिसे देखकर सुरक्षा में तैनात सभी जवान व पत्रकार सभी आपसी तालमेल कर एक बेहतर तरीके से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर सके
अभिताब नामदेव
9425569117

Related Articles

Back to top button