Uncategorized
*देवकर में कोविड सेन्टर की व्यवस्था पर नगर के गणमान्य नागरिकों का क्षेत्र के नेता जी को आभार*
*देवकर:-* नगर पंचायत देवकर में प्रदेश कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे जी द्वारा बढते कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए 20 बिस्तर का अस्थायी रूप से टाउन हॉल पर अस्पताल(कोविड सेंटर) बनाया गया है।जिसमें 10 बिस्तर आक्सीजन युक्त होगा।जिससे नगर के साथ-साथ आस पास के व्यक्तियों का भी इलाज आसानी से होगा तथा इलाज के लिए बाहर जाने जरूरत नहीं पडेगा।जिसके लिए नगर के नागरिकगण व पूर्व सांसद प्रतिनिधि- दिनेश कुमार साहू (अधिवक्ता)ने भी आभार व्यक्त किया गया!गौरतलब हो नगर के कांग्रेस पदाधिकारी के रूप में दिनेश साहू सामाजिक व राजनीतिक के साथ साथ समाजसेवी के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय रहते है।महामारी काल मे काफी लोगो द्वारा स्थानीय स्तर पर ईलाज की व्यवस्था की मांग की जा रही थी।जिसके पूरा होने पर अधिवक्ता दिनेश साहू ने प्रतिक्रिया दी है।