छत्तीसगढ़

कोरोना से मृत पत्रकार के परिजन को 25 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने की छत्तीशगढ़ वेलफेयर जर्नलिस्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष ने CM से की मांग 25 lakh rupees to the family of deceased journalist from Corona and District President of Chhattisgarh Welfare Journalist Union demanded CM from the government *

*कोरोना से मृत पत्रकार के परिजन को 25 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने की छत्तीशगढ़ वेलफेयर जर्नलिस्ट यूनियन के जिला अध्यक्ष ने CM से की मांग*

 

सबका सँदेश कान्हा तिवारी-
*जांजगीर चांपा ।* पूरे देश में कोरोना महामारी अपना पैर पसारता जा रहा है उसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है जिसमें आए दिन हजारों की संख्या में संक्रमित हो रहे हैं उसी प्रकार जांजगीर-चांपा जिले के बम्हनीडी ब्लॉक के एक युवा पत्रकार रौनक सराफ जोकि जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष थे जिसका कुछ दिनों पहले रायपुर में इलाज के दौरान कोरोना से मृत्यु हो गया जिसको लेकर जांजगीर चांपा जिले के पत्रकार जगत में एक सदमे में हैं वहीं अब मामले में छत्तीसगढ़ जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन के जांजगीर चांपा अध्यक्ष राजू शर्मा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर मृतक पत्रकार के परिवार को 2500000 रुपए सहायता राशि और एक नौकरी की मांग की है आपको बता दें कि मृतक पत्रकार रौनक सराफ के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं और पत्नी भी है जिसका अब इस दुनिया में कोई नहीं है आपको बता दे कि कोरोना काल में भी आपने ब्लॉक से हर छोटे बड़े खबरों से हम सब को रूबरू कराते रहते थे लेकिन अब हमारे बीज नहीं रहे जानेमाने युवा पत्रकार रौनक सराफ

Related Articles

Back to top button