खास खबरछत्तीसगढ़

कोरोना संक्रमण मरीजों के इलाज में लापरवाही बर्दाश नहीं करेंगेः अखिलेश सोनी

कोरोना संक्रमण मरीजों के इलाज में लापरवाही बर्दाश नहीं करेंगेः अखिलेश सोनी

0 कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही… 24 अप्रैल को भाजपा… कांग्रेस सरकार के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन.. .रायपुर / भारतीय  जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश सोनी आज प्रदेश पदाधिकारियों की वर्चुअल बैठक हुई। इसमें प्रदेश प्रभारी, संभाग प्रभारी और जिलाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी भी उपस्थित थे।

बैठक में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश सोनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के द्वारा प्रदेश में कोरोना मरीजों के इलाज में लापरवाही किया जा रहा है। कोरोना मरीजों को अस्पतालों में बेड नहीं मिल रही है। ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, जीवन रक्षक दवाइयां रेमडेशिविर जैसे इंजेक्शन भी मरीजों को उपलब्ध नहीं करा पा रही है। साथ ही रेमडेशिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी भी हो रही है। जिसे रोकने में सरकार असफल हो रही है। इलाज के अभाव में कोरोना मरीजों की मौत हो रही है।

सरकार कोरोना महामारी को रोकने में विफल हो गई है। इस पूरे विषयों को लेकर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा 24 अप्रैल को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक अपने-अपने घरों के बाहर बैनर, पोस्टर सहित झंडा लगाकर धरना देंगे।

आज वर्चुअल बैठक में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रभारी लखन लाल देवागंन, सह प्रभारी कोमल जंघेल, महामंत्री डा. खिलावन साहू, सहित प्रदेश पदाधिकारी शामिल थें। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा ने बैठक में अभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button