खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शहर के 60 वार्डो में संक्रमण की स्थिति में आई गिरावट-विधायक , 60 wards of the city declined in the state of transition-MLA

विधायक, महापौर ने संक्रमण की स्थिति,सुविधा और व्यवस्था की किये समीक्षा
दुर्ग / महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज शहर के लोगों की चिंता करते हुये शहर क 60 वार्डो में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुये बताया कि कोरोना संक्रमण संख्या में गिरावट आई है। उन्होनें प्रभावितों को हर सुविधा उपलब्ध कराने तथा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये। बैठक में आयुक्त हरेश मंडावी, विद्युत यांत्रिकी विभाग प्रभारी भोला महोबिया, कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, राजेश पाण्डेय, पार्षद प्रकाश जोशी, एवं पूर्व पार्षद राजेश शर्मा उपस्थित थे । प्रभावित व्यक्तियों को किसी भी चीज की कमी नहीं होने दी जाएगी-विधायक विधायक अरुण वोरा ने महापौर, अधिकारियों से चर्चा करते हुये कहा कि हमें हमारे शहर के लोगों की स्वास्थ्य के लिए बेहद चिंतित हैं। राज्य शासन के द्वारा किसी भी प्रभावित व्यक्ति के ईलाज में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी । शासन के निर्देश पर आक्सीजन बेड, वेंटीलेटर की व्यवस्था की गई है। उन्होनें शासकीय अस्पताल सहित सभी प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधकों से कहा है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति और उसके परिजनों को किसी भी प्रकार से न भटकायें। जिला अस्पताल सहित अन्य हास्पीटलों में सफाई व्यवस्था ठीक रखें- महापौर के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा शासकीय अस्पताल क्षेत्र सहित अन्य हास्पीटलों में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाये रखने शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति मेें सुधार हुआ है। उन्होनें निगम अधिकारियों को निर्देशित कर कहा शहर की साफ-सफाई के साथ ही शहर के अस्पतालों में सफाई व्यवस्था बना कर रखें । शहर प्रमुख सड़कों गलियों को बड़ी सेनेटाईज गाडिय़ों से करें सेनेटाईजिंग- समीक्षा बैठक में विधायक, महापौर ने आयुक्त सहित अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि वर्तमान में निगम के टैंकर और सेनेटाईजर मशीन और सीकर से शहर के पूरे वार्ड, प्रमुख सड़कें आदि सेनेटाईजिंग नहीं हो पा रहा है सेनेटाईज करने से शहर की स्थिति अभी बेहतर हैं। फिर भी दूसरे विभागों से बड़ी सेनेटाईजिंग मशीन गाड़ी उपलब्ध कराकर पूरे शहर को सेनेटाईज करने की आवश्यकता है । अत: बड़ी सेटनेटाईज गाडिय़ों की व्यवस्था करेंं । 1 मई से वेक्सीनेशन हेतु सभी 60 वार्डो में बनायें टीकाकरण केन्द्र-  बैठक में विधायक और महापौर ने अधिकारियों से चर्चा करते हुये बताए कि शासन के निर्देश 1 मई से 18 वर्ष और उससे ऊपर आयु के युवाओं को कोरोना टीका लगाया जाएगा । उन्होनें कहा किसी भी वार्ड के युवा इस टीकाकरण के लिए न छूटे इसके लिए प्रत्येक वार्ड में एक टीकाकरण केन्द्र खोलें इसकी तैयारी कर लेवें । भवन आदि की व्यवस्था कर लेवें । उन्होनें कहा देखने में आ रहा है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति और उनके परिजन के समक्ष भटकाव की स्थिति निर्मित हो रही है एैसे लोगों को पूरी सुविधा दी जावे । कोरोना संक्रमित मृत शरीर को उनके परिजनों को जल्द दी जावे एैसी व्यवस्था बनायें । अमृत मिशन के कार्यो की भी की समीक्षा- विधायक, महापौर ने निगम अधिकारियों से अमृत मिशन योजना के तहत् पाइप लाईन विस्तार और अन्य आवश्यक कार्यो की जानकारी लिये। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित कर कहा है कि अभी लॉकडाउन लगा हुआ है । बहुत से वार्ड क्षेत्रों के निवासियों को अमृत मिशन योजना के कार्य से परेशानी हो रही है अत: इस दौरान शहर के प्रमुख क्षेत्रों, मुख्य मार्गो में अमृत मिशन योजना के जहॉ पाइप लाईन, कनेक्शन जोडऩे है उसे पूरा करें, साथ ही जिन जगहों पर गढ्डे खोदकर डाले गये पाइप लाईन वाले खड्ढों को भरने का कार्य जल्द से जल्द पूरा करायें ।
00

Related Articles

Back to top button