छत्तीसगढ़
आगामी आदेश तक मेडिकल बोर्ड स्थगित Medical Board adjourned till further order,
आगामी आदेश तक मेडिकल बोर्ड स्थगित,
डायल 104 पर चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध,
जांजगीर-चांपा कोरोना संक्रमण की रोकथाम बचाव एवं आम जनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जिला अस्पताल में आयोजित होने वाला मेडिकल बोर्ड आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है। जिला अस्पताल के सिविल सर्जन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आम जनों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए यथासंभव घर पर ही रहें। जब तक बहुत जरूरी ना हो, घर से ना निकले। भीड़भाड़ से बचें। इलाज संबंधी चिकित्सकीय परामर्श के लिए परिचित के डॉक्टर से फोन के माध्यम से सलाह ले सकते हैं। अथवा डायल 104 पर फोन कर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। डायल 104 के माध्यम से विशेषज्ञ डाॅक्टरो के द्वारा परामर्श दी जाती है। यह सुविधा निःशुल्क है। बहुत जरूरी ना हो तो अस्पताल ना आएं।