राष्ट्रीय स्तर में सक्षम टीचर इन्नोवेटर्स अवार्ड में पटुवा के शिक्षक हेमंत ठाकुर चयनित व वेबीनार का सफल आयोजन राष्ट्रीय स्तर में सक्षम टीचर इन्नोवेटर्स अवार्ड में पटुवा के शिक्षक हेमंत ठाकुर चयनित व वेबीनो का सफल आयोजन
।। राष्ट्रीय स्तर में सक्षम टीचर इन्नोवेटर्स अवार्ड में पटुवा के शिक्षक हेमंत ठाकुर चयनित व वेबीनार का सफल आयोजन ।।
।। कवर्धा न्यूज़ ।।
।। पूर्व में सन 2020 में राष्ट्रीय स्तर के नवाचारी शिक्षक प्रतिभा सम्मान से दिल्ली में सम्मानित जिला कबीरधाम विकासखंड पंडरिया के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सह शासकीय प्राथमिक शाला पटुवा के शिक्षक हेमंत ठाकुर ने एक बार फिर सक्षम टीचर अवार्ड में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है। हाल ही में उन्होंने सनराइज फाउंडेशन द्वारा आयोजित सक्षम टीचर इनोवेशन अवार्ड में सभी राज्यों से शिक्षकों का चयन में, सक्षम ग्रुप सनराइज फाउंडेशन के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम में देश के ग्रामीण एवं शहरी परिवेश से ऐसे बच्चों को प्लेटफार्म प्रदान किया जा रहा है जो बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। लेकिन कुछ कारणवश उन्हें मंच नहीं मिल पा रहा है। इस मुहिम में ऐसे ही प्रतिभावान बच्चों को आगे लाने के लिए सभी प्रदेशों से सनराइज फाउंडेशन के द्वारा ऐसे शिक्षकों को चुना जा रहा है जो बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
सनराइज फाउंडेशन की नेशनल को-ऑर्डिनेटर शिक्षिका कामिनी साहू के द्वारा जानकारी साझा किया गया है कि दिनांक 17 एवं 21 अप्रैल 2021को सक्षम टीचर इन्नोवेटर्स में चयनित शिक्षकों का ऑनलाइन परिचय कार्यक्रम हुआ जिसका संचालन शिक्षिका कामिनी साहू के द्वारा किया गया। जिसमें सभी राज्यों के शिक्षकों ने अपने कार्यों एवं उससे बच्चों की शिक्षा व समाज में हुए परिवर्तन की जानकारी प्रदान की।
इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र,गुजरात एवम उत्तरप्रदेश के शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किया। इस कार्यक्रम में प्रथम दिवस अतिथि के रूप में राज्य जिला साक्षरता मिशन छत्तीसगढ़ रायपुर के असिस्टेंट डायरेक्टर दिनेश कुमार टांक और राजस्थान से आशा सुमन व द्वितीय दिवस में उत्तराखंड से आभा सिंह भैसोड़ा, छत्तीसगढ़ रायपुर से डी एम सी के.सी. पटले बी.ई.ओ.गोस्वामी एवं सनराइज फाउंडेशन के सचिव पवन द्विवेदी बतौर विशेष अतिथि सम्मिलित रहे। साथ ही इस कार्यक्रम में हमारे सक्षम इन्नोवेटर्स टीचर्स छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिला से हेमंत ठाकुर व छत्तीसगढ़ से ही बिसेलाल,देवेंद्र कुमार देवांगन,हेमंत साहू, नरोत्तम साहू,दिलकेश कुमार मधुकर,सीमांचल त्रिपाठी,किरण मिश्रा, चानी ऐरी, गुजरात से शैलेश प्रजापति, जागृति पंड्या,अनिल कुमार मफतलाल समुच्चे, महाराष्ट्र से नरेश जगन्नाथ वाघ ,मनोज कुमार चिचोरे, रानी खेड़ीकर,मध्य्प्रदेश से वीणा चौबे ,माधुरी उपाध्याय, उत्तरप्रदेश से रेणु रानी, उड़ीसा से रानूरोशन रहे।
संस्था के सचिव पवन द्विवेदी ने जानकारी दी की संस्था पूरे भारत देश के शिक्षकों के साथ मिलकर ग्रामीण एवं शहरी परिवेश से बच्चो की प्रतिभा को सामने लाकर उनका भविष्य उज्ज्वल और सफल बनाने हेतु नि:शुल्क कोचिंग और कॉविड 19 के दौरान ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करती रहेगी एवं उनकी शिक्षा अनवरत रूप से चलती रहे व छात्र स्वस्थ रहे उसके लिए चिकित्सकीय सहयोग हेतु संस्था सनराइज फाउंडेशन का सदैव तत्पर रहने की बात कही है।
शिक्षक हेमंत ठाकुर के चयन होने पर जिला शिक्षा अधिकारी के एल महिलांगे, विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी पी बनर्जी, खंड स्रोत समन्वयक आर एस राजपूत, संकुल प्रभारी कमलेश पात्रे एवं विद्यालय स्टाफ प्रधान पाठक मन्नूलाल चंद्रसेन, शिक्षक राधेश्याम चंद्राकर, शिक्षिका श्रीमती सुशीला वर्मा के साथ ही साथ शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष हीराराम यादव, सरपंच श्रीमती संतोषी बाई चंद्राकर आदि ने बधाई दी है ।