खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बैटरी चलित सीकर मशीन से सेनेटाईजिंग कार्य में आई तेजी, Battery-powered Sikar machine accelerates sanitizing work

35 वार्डो के साठ बस्तिीयों और गलियों में दुर्ग निगम ने किया सेनेटाईज
दुर्ग / महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा आज लगभग 35 वार्डो के 60 से अधिक बस्ती, मोहल्ले के गलियों में सोडियम हाईपोफ्लोराईड दवाई का छिड़काव कर सेनेटाईज किया गया । महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा नगर पालिक निगम द्वारा प्रत्येक वार्डो में सेनेटाईज करने 60 बैटरी से चलित सीकर मशीन महापौर निधी से दिया गया है जिसका विधायक, महापौर, हमीद खोखर द्वारा सीकर मशीन का वितरण गत दिनों किया गया है।
बस्ती और वार्ड को किया सेनेटाईजिंग- कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए नगर पालिक निगम दुर्ग का अमला पूरा मुस्तैद होकर कार्य कर रहा है इस कड़ी में आज तकियापारा, लुचकी तालाब किनारे बस्ती, पोलयास चैक मंगलम हास्पीटल एरिया, स्टेशन रोड, सिंधी कालोनी क्षेत्र, गिरधारी नगर, संतोषी मंदिर, पद्मनाभपुर 45, शंकर नगर 10, स्टेशन पारा, कैलाशनगर एरिया, तमेरापारा बाजार क्षेत्र, बोरसी 49, तितुरडीह आदित्य नगर, पदमनाभपुर 46, पचारीपारा जोहन यादव घर क्षेत्र, गुरुघासीदास वार्ड फोकटपारा, देवार पारा, मोहननगर 12, रायपुरनाका उडिय़ा बस्ती क्षेत्र, कातुलबोर्ड, शिवपारा कंडरापारा, सरस्वतीनगर, नयापारा रोड बंजरंग नगर, करहीडीह वार्ड, तितुरडीह वार्ड, औद्योगिक नगर शंाति नगर बस्ती, कसारीडीह 43, तितुरडीह 19, बोरसी 51, ब्राम्हणपारा, केलाबाड़ी, सुराना कालेज वार्ड, शिक्षकनगर बैगापारा, न्यू पुलिस लाईन, गंजपारा, उरला आईएचएसडीपी आवास कालोनी सहित अन्य नगर और बस्तीयों में दवाई का छिड़काव किया गया । महापौर, आयुक्त ने शहर के समस्त आम नागरिकों से अपील कर कहा कि वे कोरोना संक्रमण से न घबरायें, सर्दी,खांसी, बुखार होने पर तत्काल जांच करायें। संक्रमित होने पर तत्काल दवाई लें । कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए मास्क जरुर लगायें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, और सेनेटाईजिंग का उपयोग अवश्य करें । महापौर श्री बाकलीवाल ने बताया शहर के प्रत्येक वार्डो की बस्तियों, मोहल्ले को नगर निगम के हैण्ड सीकर मशीन से दवाई का छिड़काव कराकर सुरक्षित किया जा रहा है । इस कार्य में तेजी लाने 60 बैटरी चलित सीकर मशीन मंगाया गया है जिसका वितरण किये जाने के बाद से अब शहर के वार्ड और बस्तियों में संक्रमण से बचाव की दिशा में सेनेटाईजिंग कार्य में तेजी आई है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे संक्रमण से बचाव के लिए अपने घरों में ही रहें, स्वस्थ और सुरक्षित रहें ।

Related Articles

Back to top button