छत्तीसगढ़

भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल व मण्डल अध्यक्ष दीपक खटवानी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा केंद्र सरकार के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को 1 मई से टीकाकरण पर सवाल उठाने और प्रक्रिया को आपत्तिजनक बताने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है

भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल व मण्डल अध्यक्ष दीपक खटवानी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा केंद्र सरकार के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को 1 मई से टीकाकरण पर सवाल उठाने और प्रक्रिया को आपत्तिजनक बताने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

कांकेर । भारतीय जनता पार्टी जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल व मण्डल अध्यक्ष दीपक खटवानी ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव द्वारा केंद्र सरकार के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को 1 मई से टीकाकरण पर सवाल उठाने और प्रक्रिया को आपत्तिजनक बताने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव लगातार टीकाकरण को लेकर आपत्ती दर्ज करते रहे हैं। पहले उन्होंने टीकाकरण पर सवाल उठा कर प्रदेश की जनता को भयभीत किया। भ्रम फैलाया और छत्तीसगढ़ में टीकाकरण को लेकर उदासीनता दिखाई जिसका खामियाजा आज छत्तीसगढ़ की जनता कोरोना महामारी के भयावह संकट के रूप में झेलने मजबूर है और आज छत्तीसगढ़ संकट में हैं। श्री जायसवाल व श्री खटवानी ने कहा कि आज भी स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 1 मई से टीकाकरण के निर्णय पर अपनी टिका टिप्पणी और राजनीति कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं यह दुर्भग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि टीकाकरण महाअभियान पर सवाल उठाने जनता को भयभीत करने और टीकाकरण पर टिका टिप्पणी करने का स्वास्थ्य मंत्री को कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि प्रारम्भ से ही केंद्र सरकार कुशल प्रबंधन क्षमता के साथ नागरिकों को सुरक्षित करने का प्रयास कर रही हैं और लगातार कोरोना के विरुद्ध लड़ाई लड़ रही हैं इस लड़ाई को कांग्रेस के नेता दस जनपथ के अपने नेताओं के इशारों पर क्यों कमजोर करना चाहते हैं? क्यों कोरोना से लड़ाई के लिए राज्यों को अधिकार देने की बात करने वाले अधिकार मिलने पर मुह छुपा रहे हैं? जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं, केंद्र पर ठीकरा फोड़ने प्रयास कर रहे हैं आखिर क्यों? उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को याद दिलाया कि सीएम भूपेश बघेल कहते थे दम्भ भी भरते थे की केंद्र हमे अधिकार दे दे हम संभाल लेंगे। यह समय कोरोना से लड़ने का हैं आपस में लड़ने का नहीं। यह समय एकजुटता के साथ कोरोना को हराने का समय है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, रेमडेसीवीर इंजेक्शन, दवाईयां और एक मई से सुचारू सुलभ टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग स्वास्थ्य मंत्री से की है।

Related Articles

Back to top button