खास खबरछत्तीसगढ़

कोरोना के बढ़ते संक्रमण छत्तीसगढ़ राज्य में बुरा हाल : जिला भाजपा कवर्धा ,Corona’s rising infection worsens in Chhattisgarh state: District BJP Kawardha

कवर्धा, राज्य में बढ़ रहे कोरोना मरीज़ की संख्या एवं राज्य सरकार की लचर असंवेदनशील व्यवस्था को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी  द्वारा ज़िले के चारों ब्लाक मुख्यालय में ज्ञापन सौंपा गया, जिलाध्यक्ष  अनिल सिंह ठाकुर ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण में देश के अग्रणी राज्यों में से एक है, वैश्विक महामारी कोरोना आज छत्तीसगढ़ में भयंकरतम रूप ले चुका है संक्रमितों की संख्या क़रीब छह लाख पहुँच रही है, लोग सड़कों पर मर रहे हैं आज की स्थिति में अस्पताल तो दूर की बात है मर्च्युरी में शव  रखने के लिए स्थान उपलब्ध नहीं है  उन्होंने बताया की भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय डा रमन सिंह जी द्वारा कवर्धा जिले में आवश्यकतानुसार अस्पतालों में एवं जरूरत मंद लोगो को आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करा रहें है राज्य के मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री की गुटबाज़ी ऐसे समय में लोगों की जान पर  आफ़त बनी हुई है राज्य सरकार  का कुप्रबंधन,भ्रष्टाचार,राजनीतिक दुराग्रह एवं तानाशाही रवैया ही आज छत्तीसगढ़ की जनता  के लिए आफ़त बनी हुई है अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षा साधने के लिए भारतीय टीके  को बदनाम करने का जो पाप कांग्रेस ने किया है उसके लिए राज्य की जनता उसे कभी माफ़ नहीं करेगी यदि कांग्रेस सरकार  द्वारा भारतीय टीके  के सम्बन्ध में संबंध लोगों में अविश्वास नहीं फैलाया जाता तो स्थिति आज कुछ और होती, आज अव्यवस्था का आलम कुछ ऐसा है कि क्वारेंटीन  सेंटर में एवं अस्पताल में मरीज़ों को खाना तो दूर पानी तक की उपलब्धता नहीं हो पा रही है, कांग्रेस की यह सरकार कोरोना महामारी को भ्रष्टाचार की एक अवसर के रूप में देख रही है भ्रष्टाचार की पराकाष्ठ यह है कि बड़े सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर को घटिया मास्क एवं पी पी ई किट उपलब्ध करा रही है जिसके कारण डॉक्टरों को हड़ताल तक करना पड़ रहा है ऐसे समय में जब पूरा प्रदेश इस गंभीर बीमारी की चपेट में है तब प्रदेश सरकार के विधायक जन्मदिन की पार्टी कर रहे हैं नियम में पात्रता नहीं होते हुए भी अपने रौब दिखाकर टिकी लगवा रहे हैं और उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है प्रदेश सरकार की लापरवाही की वजह से आज इटली की तरह जलता हुआ देख रहे है आज प्रदेश में अस्पतालों में वेंटीलेटर, ऑक्सीजन, बेड एवं दवाओं की इतनी बड़ी कमी होने के बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री असम में चुनाव प्रचार में लगे थे, प्रदेश में रेमडेसिविर जैसे महत्वपूर्ण दवाई की कालाबाजारी धड़ल्ले से किसकी सह पर हो रही है और उस पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए, असम के कांग्रेस प्रत्याशी जो कि वर्तमान में राज्य सरकार के मेहमान बनकर बस्तर में रुके हुए हैं और जिन्हें राज्य सरकार शराब एवं मुर्गा भात परोस रही है वो किस आधार पर छत्तीसगढ़ में आए हैं और रुके हुए हैं कि क्या उनका कोरोना टेस्ट हुआ है? क्या उन्हें कोरेन्टाइन किया गया है? क्या इस प्रकार से रोग कर वो बस्तर की जनता के जान से खिलवाड़ नहीं कर रहे है?  राज्य सरकार द्वारा कोरोना की महामारी से निपटने के लिए शराब के प्रति बोतल पर 20 रुपया का कोरोना टैक्स लोगों से वसूल किया गया था जिससे सरकार के खाते में 400 करोड़ जमा हुआ एवं डी एम एफ फंड से 800 करोड़ रूपये जमा है उसे किस मद में खर्च किया गया जनता उसका हिसाब जानना चाहती है, आज स्वास्थ्य में मदद करने वाली स्कीम आयुष्मान भारत को बदनाम कर एवं स्मार्ट कार्ड को बंद कर कांग्रेस सरकार ने ग़रीब जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार देश में ऐसा पहला राज्य हो गई है जो पार्थिव शरीर से भी टैक्स वसूल रही है उसके उपरांत भी दाह संस्कार ठीक से नहीं किया जा रहा है, हम शासन से यह माँग करते हैं कि इन सभी मामलों में आवश्यक कार्रवाई अतिशीघ्र होनी चाहिए इन सभी विषयों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी ने कबीरधाम ज़िले के सभी चारों ब्लॉक मुख्यालय में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रमुख रूप से पंडरिया में जिला महामंत्री क्रांती गुप्ता मंडल अध्यक्ष गजपाल साहू, रितेश ठाकुर , कवर्धा में जिला महामंत्री वीरेंद्र साहू, शहर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, राजा टाटिया लोहरा में मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्रा, योगेश साहू, बोड़ला में मंडल अध्यक्ष बरसाती वर्मा एवं राजेश साहू उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button