छत्तीसगढ़

हत्या के प्रयास की प्रकरण में नामजद फरार आरोपी गिरफ्तार Absconding accused named in attempt to murder case arrested

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

 

हत्या के प्रयास की प्रकरण में नामजद फरार आरोपी गिरफ्तार

छत्तीसगढ़

17 अगस्त 2021 को रात्रि में दुर्गा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान आरोपी अविनाश डहरिया बबलू नवरंग गोली दूरी तथा अन्य साथी लाठी डंडा चाकू लेकर प्रार्थी आहत राजा देवांगन एवं लेख राम देवांगन को हत्या करने की नियत से डंडा एवं चाकू से मार कर गंभीर चोट पहुंचाए थे जिस पर अपराध कायम कर आरोपी अविनाश डहरिया गोलू धुरी रामेश्वर देवांगन को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था तथा प्रकरण के एक आरोपी नरेंद्र गेंदले और बबलू रिपोर्ट के बाद से लगातार फरार था जिसे आज दिनांक को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपी नरेंद्र गेंदले उर्फ बबलू पिता अमृत गेंदले उम्र 22 साल निवासी ग्राम पथरी थाना जरहागांव हाल निवासी जनकपुर रोड तखतपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक मोहन भारद्वाज, सुमेंद्र खरे, आरक्षक ओंकार राजपूत, तरुण केशरवानी का विशेष भूमिका रहा

Related Articles

Back to top button