Uncategorized

*सहसपुर में भक्तो की ज्योत विसर्जन में भी दिखा कोरोना प्रकोप का भय*

देवकर:- चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन का व्यापक असर देखने को मिला।लिहाजा देवकर नगर क्षेत्र में प्रज्वलित मनोकामना ज्योत के विसर्जन पर भी भक्तजनों व श्रद्धालुओं में महामारी का खौफ देखने को मिला।चूंकि कल बुधवार को चैत्र नवरात्र का अंतिम दिवस व रामनवमी के अवसर होने के कारण कई मंदिर व आस्था के धार्मिक केन्द्रों में प्रज्वलित ज्योत-ज्वारा का विसर्जन किया गया।जिसमें नगर देवकर सहित ग्राम सहसपुर, काँचरी, हरडुवा, अकलवारा, राखी, नवकेशा, डेहरी, बुंदेली, जामगांव, खुरुसबोड, लुक, भोजेपारा, मोहगांव, बासीन इत्यादि गाँवो के मन्दिरो में प्रशासनिक दिशा-निर्देश के मद्देनजर मनोकामना ज्योत विसर्जन स्थानीय कुंडों व तालाबों में सीमित लोगों की उपस्थिति में सुरक्षात्मक व्यवस्था के साथ किया गया।ग्राम सहसपुर में तो कुछ भक्तों की ज्योत-ज्वारा लेकर तालाब तक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर आयी।जिसमे सभी के चेहरे पर मास्क, व उचित फिजिकल दूरी दिखाई दी।फलस्वरूप कहा जाए तो पिछले बार की तरह इस बार भी माता रानी के ज्योत-विसर्जन व चैत्र-नवरात्र के अवसर पर कोरोना के साये का असर दिखाई दिया।

Related Articles

Back to top button