केशकाल में लॉक डॉऊन के प्रथम दिन नगर के चप्पे चप्पे पुलिस तैनात
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG-20210421-WA0417.jpg)
केशकाल (के शशिधरण)। जिला कोंडागांव अंतर्गत समस्त ब्लाको में कोरोना को लेकर लॉक डाउन दिनांक 20 अप्रैल 2021 की शाम 6:00 बजे से लेकर 26 अप्रैल 2021 की सुबह 6:00 बजे तक 06 दिवस लॉक डॉऊन श्री पुष्पेंद्र मीणा द्वारा कोरोना कोविड 19 कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोरोना की रोकथाम के लिए कोडागांव की संपूर्ण जिला में 20 अप्रैल 2021शाम 6:00 बजे से 06 दिनों तक लाक डाउन किया गया है! लॉक डाउन शुरू होने की प्रथम दिन दिनांक 21 अप्रैल 2021 की सुबह से लाक डाउन को सफल बनाने के लिए जिला कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र मीणा एवं पुलिस जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ तिवारी द्वारा लाक डाउन उल्लंघन करने वाले व्यक्ति तथा दुकानदारों को उपर कडाई से कार्यवाही करने का निर्देश जिले के विभागीय अधिकारियों को निर्देशित की जाने की जानकारी अधिकारी सूत्रों से प्राप्त हुआ है जिले के पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा केशकाल लॉक डॉउन का जायजा लिया गया तथा केशकाल मे कोरोना लाक डाउन पूर्ण रुप से सफल बनाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया ! नगर केशकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 की विभिन्न स्थानों पर पुलिस एवं वन कर्मचारियों के संयुक्त रुप से निगरानी के साथ आवागमन में गुजरने वाले लोगों के ऊपर जांच किया जा रहा है जिसमें बिना मास्क के लोगों से जुर्माना भी लिया जा रहा है नगर में सघन निगरानी हेतु खुली सड़क मार्ग पर जांच सर्चिंग जारी है नगर में लाक डॉन को नगर वासी कडाई से पालन किया जा रहा है!
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी पहुंचे केशकाल, लॉकडाउन के दौरान की गई कानून व्यवस्था का लिया जायजा
कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी आज बुधवार की दोपहर 2 बजे केशकाल पहुंचे, एसपी ने नगर में तैनात जवानों को मास्क, ग्लब्स व सेनेटाइजर बांटा, साथ नवीन तैनाती ने आये आरक्षकों के खाने पीने व रहने की व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी लिया। इसके पश्चात एसपी ने थाना प्रभारी भीमसेन यादव से बातचीत करते हुए लॉक डाउन के दौरान नगर की कानून व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लिया तथा वापस जाते वक्त सभी जवानों को कोरोना के प्रति सतर्क व जागरूक रहते हुए पूरी लगन से ड्यूटी करने के निर्देश दिए।